भिलाई// सभापति के 9 पार्षदों को बर्खास्त करने के मामले में भाजपा पार्षदों ने कहा कि सभापति और सचिव ने मिलकर संकल्प पत्र में छेड़खानी की है। इन पार्षदों ने सूचना के अधिकार के तहत उस संकल्प पत्र की कॉपी निकाली है जो आयुक्त ने संभाग आयुक्त को भेजी है। पार्षद पीयूष मिश्रा और भोजराज सिन्हा ने कहा कि इस संकल्प पत्र के खिलाफ न्यायालय तक जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वीडियोग्राफी में स्पष्ट है कि उनके किसी भी पार्षद ने गलत आचरण नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि महापौर नीरज पाल ने बजट बैठक के एक दिन पहले उपहार भिजवाकर यह संदेश दिया था कि वे सेक्टर 7 में ध्वस्त हुए बैडमिंटन कॉप्लेक्स का मुद्दा सभा में ना उठाएं। प्रेस वार्ता में इन सभी 9 पार्षदों ने कहा कि संकल्प पत्र में सचिव की जगह जिस अधिकारी के हस्ताक्षर है वह सभा में उस दिन बताओ सचिव उपस्थित थे ही नहीं। और यह वही अधिकारी है जिन्होंने चैप्टर सेवंथ के बैडमिंटन कंपलेक्स में हुए भ्रष्टाचार का साथ दिया था।