दुर्ग/निशांत ताम्रकार/दुर्ग के प्रसिद्ध खेल गांव पुरई में आज यहां की बेटी चंद्रकला गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने लगातार 8 घंटे पर कर अपना नाम दर्ज कराने जा रही है जिसकी शुरुआत आज सुबह 5:00 बजे से किया और वे लगातार गांव के ही लोकल तालाब में तैर रही है जिसके लिए गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम गांव में पहुंच चुकी है और लगातार उसके गतिविधियों को देखते हुए उसकी तैयारी को देख रही है अगर यह 8 घंटे लगातार तैरकर उन्होंने रिकॉर्ड बना लिया तो यह अपने आप में पहला लगातार तैराकी का 8 घंटे तैरने का रिकॉर्ड होगा जो कि दुर्ग जिले के नाम होगा यह बताना लाजिमी होगा कि तैराकी में पिछले 6 घंटे लगातार तैरकर रिकॉर्ड बनाने का नाम भी इसी गांव के बेटी के नाम है और अब चंद्रकला लगातार 8 घंटे तैर कर उससे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही है जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है जिसकी शुरुआत सुबह 5:00 बजे से आज हो चुकी है