प्रदेश एनएसयूआई के उपाध्यक्ष सोनू साहू ने भेट मुलाकात कार्यक्रम के तहत माननीय मुख्यमंत्री जी से भिलाई निवास पर भिलाई के युवा विधायक देवेंद्र यादव जी व दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू जी के मार्गदर्शन में कल प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से भेंट कर दुर्ग भिलाई एजुकेशन हब होने के कारण आसपास के जिलों और अन्य राज्यों से भी विद्यार्थी यहां पर प्रतियोगी परीक्षा जैसे PET, PAT, PSC ,Railway अन्य तरह के की तैयारी के लिए उच्च गुणवक्ता वाले प्राईवेट कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण करने आते है..
और उन्हें अपनी तैयारी के लिए एक शांत वातावरण वाली जगह कि आवश्यकता होती है इसी कारण छात्र वर्ग प्राईवेट लाइब्रेरी में अध्ययन के लिए जाते है जिसका शुल्क 1500-2000 रू प्रति माह होने से ज्यादा विघार्थी गरीब और मध्यवर्ग से होने के कारण फीस वहन नहीं कर पाते थे जिसे देखते हुए एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू ने दुर्ग शहर में भी रायपुर के तर्ज पर एक शासकीय हाईटेक डिजिटल लाइब्रेरी खोले जाने कि मांग प्रदेश के सवेदशील मुखिया से किए जिसमें प्रवेश निशुल्क हो ताकि परीक्षार्थियों को अतिरिक्त भार से छुट मिल सके और ज्यादा से ज्यादा गांव शहर के छात्र इनका लाभ उठा रहे इस बात की गंभीरता को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने दुर्ग कलेक्टर सर को जल्द से जल्द शहर के शांत वातावरण जगह पर बच्चों के लिए निशुल्क हाईटेक लाइब्रेरी खोलने जाने कि दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित किए .
इस अवसर पर NSUI प्रदेश सचिव शिवांग साहू, जिला उपाध्यक्ष रवि साहू, दुर्ग शहर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गजेंद्र कोसरे, हरीश देवांगन, विकास, देवेश राजपूत, राज देवांगन, सुरिया सहित बहुत से एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे