भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड वार्ड क्रमांक 24 से नगर निगम भिलाई ने अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की। सड़क के किनारे अवैध कब्जे की नियत से निर्माण किया जा रहा था। जिसकी शिकायतें भी निगम को प्राप्त हुई थी। निगम प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई वार्ड क्रमांक 24 में की है। इसके लिए सहायक राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी की टीम ने जेसीबी के माध्यम से अवैध कब्जे को हटाने के लिए तोड़ फोड़ की और कब्जा को हटाया। हाउसिंग बोर्ड भजन सिंह ढाबा के पास कब्जा किया जा रहा था इसके लिए कॉलम आदि तैयार कर निर्माण भी किया जा रहा था, जबकि आने जाने वाले रास्ते के किनारे पर ही यह निर्माण हो रहा था। निगम क्षेत्र में अवैध कब्जे, अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण तथा अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश निगमायुक्त रोहित व्यास ने दिए हैं। इसी तारतम्य में समस्त जोन क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जा रही है। आगे भी अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। निगम प्रशासन अपील करता है कि अवैध रूप से अतिक्रमण न करें तथा यातायात को सुव्यवस्थित रखने में निगम प्रशासन का भी सहयोग करें।