दुर्ग//
हिंदू धर्म के नव वर्ष प्रारंभ के साथ ही चैत्र मास कर श्री राम जी के जन्म के इस पावन पर्व को पूरे देश में मनाया और श्री राम जी वैसे भी हमारे देश के गाँव गाँव में बसे हुए है श्री राम जी के अभूतपूर्व कार्यों व उनके जीवन से संबंधित साहसिक र्मयादित गाथाओं को पुनः स्मरण करने के क्रम में ग्राम भेड़सर टोला कोडियाडीह में सार्वजनिक श्री राम चरित मानस महायज्ञ का संगीतमय चरित्र का सुगम व मधुर मानस यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें आप श्री अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस महायज्ञ का रसपान करें
सार्वजनिक श्रीराम चरित मानस महायज्ञ संगीतमय कथा राम कथा का भव्य आयोजन रखा गया है स्थान- ग्राम भेडसर, जिला-दुर्ग दिनांक 06/04/2023 बैशाख कृष्ण एकम दिन शुक्रवार से दिनांक 13/04/2023 बैशाख कृष्ण अष्टमी दिन गुरुवार तक आप सभी सादर आमंत्रित है।सभी धर्मानुरागी सज्जनों से आग्रह है कि इस पावन यज्ञ में सम्मिलित होकर यज्ञ भगवान का दर्शन एवं राम कथा श्रवन पान कर मनुष्य जीवन का लाभ उठाये ।
कार्यक्रम का विवरण
श्री राम कथा 07/04/2023 से 13/04/2023 तक
दिन के 2 बजे से प्रारंभ होगी
यज्ञ के पवनसूत्र परम पूज्य पंडित ग्रामाचार्य श्री त्रिभुवन प्रसाद जी पांडेय
राम कथा व्यास संत श्री बजरंग दास सरस जी रामायणी राठ
नगपुरा – यह स्थान नगपुरा से पूर्व 5 कि.मी. एवं दुर्ग से 8 कि.मी. उत्तर में है।
आयोजक एवं विनीत समस्त ग्रामवासी भेंडसर टोला कोडियाडीह में रखा गया है ।