दुर्ग ब्रेकिंग//महिलाओं से 2500 रुपए जमा कराए:संचालक ने हजारों महिलाओं से 2500 रुपए जमा करा लिया. फिर उन्हें माला बनाने का काम दिया. हितग्राही जब मोतियों का माला जमा करने इंदिरा मार्केट स्थित ऑफिस पहुंचे. तब उन्हें कार्यालय बंद मिला. कंपनी के कर्मचारी भी बाहर खड़े हुए थे. पीड़ितों के पूछे जाने पर कर्मचारियों ने बताया कि “आफ़िस सुबह से नहीं खुली है. संचालक फोन भी नहीं उठा रहा है.” ऐसे में लोगों को समझने में देर नहीं लगा कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि करोड़ रुपए की ठगी हुई है. इसी मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने ढूंढ निकाला है
दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एआईसीसी के डीएसपी आईपीएस प्रभात कुमार व दुर्ग सीएसपी आईपीएस वैभव बैंकर के नेतृत्व में पुलिस ने अंतराज्यीय ठग को वाराणसी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दुर्ग में मोती माला के नाम पर हजारों महिलाओं को करोड़ों रुपए की ठगी की है। पुलिस ने इस ठगी के मास्टरमाइंड को वाराणसी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी को वाराणसी से लेकर दुर्ग पहुंच रही है। जल्द ही दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव इस मामले का खुलासा करेंगे।