14 सप्ताह से हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजन कर रामलोचन तिवारी ने लाखों युवाओं को किया प्रेरित

हनुमानजी से जुड़ी ये खास बातें,जो उन्हें तुरंत करती हैं प्रसन्न

हनुमान जी को कलयुग का जाग्रत देवता भी कहा जाता है और हनुमान जी को कलयुग में जागृत देव माना गया है। इसके साथ ही रामभक्त हनुमान जी चमत्कारी सफलता देने वाले देवता माने गए है। मान्यता के अनुसार वर्तमान समय में भी हनुमान जी शीघ्र अति शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्तों की रक्षा करते हैं।

भगवान श्री राम का नाम जपने वाले की सदैव हनुमान जी रक्षा करते हैं। कलयुग के जाग्रत देवता होने के कारण हनुमान जी शीघ्र ही फल प्रदान करने वाले देवता हैं। उनकी पूजा पवित्रता के साथ और श्रद्धा के साथ करनी चाहिए क्योंकि उग्र होने के कारण वे अपवित्रता से नाराज़ भी हो सकते हैं, इसलिए पूरे मन से और सात्विकता तथा पवित्रता के साथ हनुमानजी की उपासना करनी चाहिए।

राकेश तिवारी के अनुसार आज के समय में हनुमान जी सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता माने गए है। अतः हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्तों द्वारा अनेक प्रयास किये जाते है।

हनुमान जी को प्रसन्न करने में राष्ट्रीय हिंदू संगठन के (राकेश) रामलोचन तिवारी प्रति मंगलवार को हनुमान जी की उपासना करने में लाखों युवाओं को प्रेरित करते हैं
राष्ट्रीय हिंदू संगठन दुर्ग के द्वारा विगत 14 सप्ताह से हनुमान चालीसा एवं महा आरती की जा रही है रामलोचन(राकेश)तिवारी के नेतृत्व में दुर्ग शहर के उतई चौक में स्थित हनुमान जी के मंदिर में महा आरती का आयोजन किया जा रहा है जहां काफी भारी संख्या में राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के कार्यकर्ता एवं लोग इस महा आरती में शामिल हो रहे हैं बता दें कि आज भी आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर महामंत्री विकास ठाकुर ने बताया कि सनातनी धर्मी हिंदू भाइयों को एक सूत्र में पिरोने के लिए हनुमान जी की महा आरती का आयोजन किया गया है भारत एक हिंदूवादी राष्ट्र है और हमें हमेशा एक रहना है आज आरती में संगठन के आदरणीय विकास ठाकुर जी,विजय दुबे ,विकास पुरोहित जी,आनंद तिवारी,यश देवांगन, बलदाऊ,गोपाल यादव,पवन कशेर,,कमलेश, दुबे जीरोशन ,कृषणा सोनी,रमेश दुबे, महेश मालापुरे,ऋषि यादव,अनिल साहू,रोहित,शुभम खरोले ,रोशन गुप्ता,चिंटू मालापुरे,किशन साहू, पंकज,सिंह,सविन,आयुष ,जीतू ,रानू ,राज, डिस्को,दीपक,चिंटू,भरत यादव,मंगेश,अशोक,अर्जुन,प्रेम,उमेश,प्रमोद, जय,विकास,गणेश वैष्णव,ओंकार गुप्ता ,मंगेश,भरत,अजय,दिनेश साहू ,गोविन्द कसेर ,चमनराज कुंभकार, लक्की बिजेवार,जितेंद्र चक्रधारी,यशवंत साहू,यशवंत चक्रधारी,रोहित कुंभकार,किशन साहू ,लुकेश साहू,राकेश धीवर, रमेश कुंभकार,धन्नू कुंभकार, केदार,पिंटू,राज खरोले ,दीपक खरोले,प्रचंड,किशन,राहुल,इजू दुर्गेश,दीपक,निखिल यादव, विकास,कृष्ण,प्रकाश देवांगन,ऋषभ,अभिसेक,राजा,राजू,उमाशंकर,पिंटू, राहुल जगने,महेश,यश,
मधुर,चिंटू, अर्जुन,प्रेम, अरुण,आकाश,आदर्श,शंकर यादव ,विजू, लक्की,यश शुबु यादव राजा यादव,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ने
जय जय श्रीराम के जय घोष के नारे लगाते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *