बकाया वसूली को लेकर सख्त हुआ विद्युत विभाग

दुर्ग, 17 अक्टूबर 2022 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के विभागीय संचारण/संधारण संभाग भिलाई के पाटन, कुम्हारी एवं ऊतई उपसंभाग में पिछले दस दिनों में लगातार विद्युत बकाया वसूली अभियान चलाकर बिल जमा नहीं करने वाले औद्योगिक, घरेलू एवं गैर घरेलू उपभोक्ताओं का लाइन विच्छेदन किया जा रहा है। अभियान षुरु करने के पहले बकायेदारों से विद्युत बकाया भुगतान करने की अपील की गई। बार-बार अपील किये जाने पर पिछले दस दिनों में 06 हजार 444 बकायेदारों द्वारा 94 लाख 07 हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया। इसी कड़ी में बार-बार नोटिस अथवा अपील करने के बावजूद भी बिजली बिल की राशि का भुगतान नहीं करने वाले बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है। अधीक्षण अभियंता(वृत्त) श्री ए.के.गौराहा ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान लक्ष्य पूर्ति के अनुरूप निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पाटन उपसंभाग के अंतर्गत आने वाले वितरण केंद्र पाटन, जामगांव(टी), रानीतरई एवं अमलेश्वर के 3290 घरेलू एवं अन्य श्रेणी के बकायेदार उपभोक्ताओं से 31 लाख 19 हजार रुपए की वसूली की गई। इसी तरह कुम्हारी उपसंभाग के अंतर्गत आने वाले वितरण केंद्र कुम्हारी, जामुल एवं अहिवारा के 1972 बकायेदारों से 32 लाख 06 हजार रुपए तथा ऊतई उपसंभाग के अंतर्गत आने वाले वितरण केंद्र ऊतई, गाड़ाडीह एवं जामगांव(आर) के 1150 उपभोक्ताओं से 15 लाख 25 हजार रुपए की वसूली की गई। औद्योगिक एवं गैर घरेलू श्रेणी के 32 बकायेदार उपभोक्ताओं से 15 लाख 57 हजार रुपए की बकाया राशि वसूली की गई। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करें एवं अप्रिय विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें। विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की भी जानकारी उपभोक्ता को लगातार दी जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से उपभोक्ताओं को ‘‘मोर बिजली एप’’ डाउनलोड करने हेतु प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा निर्मित “मोर बिजली ऐप” के माध्यम से उपभोक्ता नवीनतम बिजली बिल का विवरण, बिजली बिल पेमेंट की जानकारी, बिजली सप्लाई संबंधी शिकायत, बिल भुगतान का विवरण, बिजली बिल हॉफ योजना में प्राप्त छूट की जानकारी, मींटर रीडिंग भेजने आदि की सुविधा ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *