महापौर ने नचाया भवँरा, पार्षदों व बच्चों के साथ खेले कबड्डी और कंचा

दुर्ग/ 17 अक्टूबर। नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र सीमा अंतर्गत में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का दूसरे चरण का आज दूसरा दिन रहा। बच्चों ने मोबाइल की आदतों को दूरकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में सभी अपना हाथ आजमा रहे हैं। आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेससंदीप वोरा,लेखा व वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू,खेलकूद व शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया,अजय मिश्रा,गौरव उमरे,कुणाल तिवारी के साथ जेआरडी स्कूल मैदान खिलाडियों का उत्सवर्धन करने पहुँचे, बच्चों को खेलते देखा महापौर ने भवँरा अपने हाथ मे लिया एक कुशल खिलाड़ियों की तरह शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद महापौर पार्षदों एवं बच्चों के साथ खेले कबड्डी और कंचा,सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हुआ दुगुना।इस दौरान महापौर ने कबड्डी और भवँरा चलाकर अपने बचपन को याद किया। 14 प्रकार के छत्तीसगढ़िया खेल जिसमें पिटुल, गिल्ली डंडा, संखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बाटी (कंचा), बिल्स, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद का खेल शामिल है का लोग खेल मैदानों में पहुंचकर और खेलकर खूब आनंद ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में महापौर धीरज बाकलीवाल की पहल तथा निगमायुक्त लोकेश चंद्राकार के निर्देश पर दुर्ग क्षेत्र के वार्डो के मैदानों में खेल के आयोजन हो रहे हैं। महापौर ने नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि जेआरडी स्कूल मैदान सहित आयोजित अन्य खेल मैदान में पानी ट्रेंकर की व्यवस्था अवश्य करें, साथ साफ सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रहें।छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेल में बच्चे, युवा, महिलाएं सभी वर्ग के लोग शामिल होकर खेल का लुफ्त उठा रहे हैं। आज सहायक नोडल अधिकारी सुश्री आसाम डहरिया,करण साहू सहित निगम के अन्य कर्मचारी तपन यादव, ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा खिलाड़ियों को खेल के नियमों को बताते हुए खेल प्रारंभ कराया/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *