महाराष्ट्र पुलिस पहुंची दुर्ग,करोड़ों के जमीन घोटाले के आरोपी को साथ ले गयी

दुर्ग । करोड़ों रुपए के जमीन घोटाले के आरोपी को पकड़ने महराष्ट्र पुलिस दुर्ग पहुंची और अपने साथ ले गयी। बताया जाता है कि 15 दिन पूर्व भी महाराष्ट्र पुलिस आरोपी कुलदीप सोनी को गिरफ्तार करने दुर्ग आई थी, परंतु आरोपी घर से फरार हो गया था।
मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि महाराष्ट्र के जिला पालघर थाना वसई क्षेत्र के अंतर्गत विगत वर्ष 2021 सितंबर में मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संतरा वाड़ी दुर्ग निवासी कुलदीप सिंह (55 वर्ष) ने 11 एकड़ जमीन को विक्रय करने का सौदा किया गया था और करीब 5 करोड़ रुपए का अग्रिम चेक भी प्राप्त किया गया था। प्रार्थी राम लाल तिवारी की रिपोर्ट पर से थाना बसई में आरोपी कुलदीप सिंह सोनी के खिलाफ धारा 420 ,467,468 एवं 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना वसई के प्रभारी अब्दुल हक देसाई उनके साथ सहायक उपनिरीक्षक पाटणकर एवं प्रधान आरक्षक गरजे शनिवार को मोहन नगर दुर्ग पहुंचे थे और उनके द्वारा आरोपी कुलदीप सिंह को उसके संतरा बाड़ी स्थित निवास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुलदीप सिंह ने गलत पहचान बताकर 11 एकड़ जमीन को बेचा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *