अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही

अवैध रेत खनन के चक्कर में छलनी कर रहे नदियों का सीना

दुर्ग/निशांत ताम्रकार/ छत्तीसगढ दुर्ग जिले में ग्राम पंचायत रूदा खाड़ा मे रेत के अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही, राजस्व विभाग व एस डी एम द्वारा टीम ने ग्राम पंचायत खाड़ा रुदा क्षेत्र अंतर्गत अवैध रेत उत्खनन को लेकर बुधवार देर रात रेत को अवैध परिवहन करते पाए जाने पर गांव वालो ने चिन्ता जनक जताई, चैन माउंटिंग मशीन द्वारा रेत से भरे हुए, चार हाईवा ग्राम पंचायत द्वारा जप्त कर, इसकी सूचना राजस्व विभाग, दुर्ग एस डी एम व पोलिस को दी गई, बताया जा रहा है कि यह गाड़ी व मशीन दीपेश बावनकर गंज पारा दुर्ग की बताई जा रही है, और यह रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ वाहनों को दुर्ग शहर की तरफ भाग गए, गुरुवार सुबह से ही पुलिस और प्रशासन की टीम फिर मौके पर पंहुच गई।

ग्राम पंचायत खाड़ा रुदा में जब यह बात पंचायत और सरपंच को पता पता चला तो उन्होंने इसका विरोध रात को ही शुरु कर दिया, और सुबह होते ही गांव वालों के साथ मीटिंग बैठाया गया, और कार्रवाई करने को लेकर गांव वालों ने रात्रि से ही हड़कंप मचा रखा था, प्रशासन मौके पर पहुंचकर चार हाईवा और एक चैन माउंटिंग मशीन को जप्त कर सील कर दिया गया,

देर रात गांव में हड़कंप

देर रात गांव में हड़कंप मचा एवं गांव वालों ने अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलते ही पूरी योजना के तहत देर रात लगभग 1:00 से 2:00 बजे तक उन्होंने गाड़ी को रोककर और गांव के पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों के मदद से रात को ही चारों गाड़ी को आंगनबाड़ी के पास खड़ा कर दिया गया, गांव वालों की भीड़ वह आक्रोश को देखकर ड्राइवर व रेत माफिया गांव को छोड़कर भाग गए,
इस संबंध में माइनिंग अधिकारी का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम के तहत वाहन जप्त किए गए हैं, और अभी भी कार्यवाही चल रही है, अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है, जप्त किए गए वाहनों पर नियम अनुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी,

प्रशासन द्वार कुल जप्त की गई मसरूका

01 चैन मौंटिंग मशीन और
04 हाइवा जप्त की गई,
कुल कीमत मशीनों की लगभग दो करोड़ तीस लाख बताई जा रही है,

वर्जन – दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा

उपरोक्त कार्यवाही में संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही की गई है दुर्ग एसडीएम लक्ष्मण तिवारी,नायब तहसीलदार ढाल सिंह बिसेन, खनिज विभाग अधिकारी दीपक मिश्रा , भरत बंजारे ,पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका रही।

दुर्ग एसडीएम लक्ष्मण तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *