कुत्ते व सांड का आतंक एक ही दिन में 1 दर्जन से अधिक लोगो को आवारा कुत्ते ने काटा पूर्व सभापति देवांगन ने बोला हमला कहा सत्तासीन कांग्रेसी परिषद बेपरवाह

दुर्ग//गया नगर वार्ड क्रमांक 4 में कल एक आवारा कुत्ते ने 2 घंटे के अंदर 1 दर्जन से अधिक लोगों को काट दिया जिससे पूरे मोहल्ले में आवारा कुत्ते से दशहत है इसकी शिकायत वार्ड की पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन ने निगम आयुक्त लोमेश चंद्राकर सहित निगम अधिकारियों से किया है इसी प्रकार वार्ड में सांडों से भी लोग परेशान हैं यह स्थिति कमोबेश शहर के सभी वार्डों में है जहाँ लोग गलियों व सड़कों में झुंड में बैठे कुत्ते व सांडो के कारण लोग हादसे के शिकार होते है फिर भी निगम प्रशासन द्वारा इसके रोकथाम के लिए कोई ठोस उपाय नही कर पा रहा है जिस पर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने निगम प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि शहर की जनता आवारा कुत्ते व सांडो से परेशान है फिर भी निगम के सत्तासीन कंग्रेसी परिषद बेपरवाह हैं विधायक व महापौर जनता को इससे छुटकारा दिलाने आज तक कोई ठोस योजना नही बना पाई है।
ताजा घटनाक्रम में पहली घटना गया नगर गली नम्बर 3 स्थित परमेश्वरी विद्यालय के पास हुई जंहा कक्षा 6 वी व 7वी की छात्रा अंजली साहू 8वर्ष व कोमल यादव 10 वर्ष जो परीक्षा देकर निकल रही थी के पैरो को आवारा कुत्ते ने काट दिया इसके बाद उक्त कुत्ते ने दूसरे गली में खड़े अलग अलग दो युवाओं राहुल राजपूत 31वर्ष व बिट्टू कौशल 22वर्ष को काट दिया जिसके बाद लोगो के दौड़ाने पर सब्जी व फल बेचने निकली एक महिला को काट दिया वही घर के दरवाजे पर खड़ी अमरीका बाई 55वर्ष को काटने के बाद आगे थोड़ी दूर में अपने घर के सामने खेल रहे 3वर्षोय मासूम बालक टेमेंद्र साहू के पीठ को बुरी तरह से काट कर गहरा घाव कर दिया इसके बाद उसी कुत्ते ने और लगातार कई लोगो को काटा जिसकी जानकारी वार्ड पार्षद को मिलने पर उन्होंने वार्ड के सफाई कर्मियों को पकड़ने भेजा किंतु काबू नही आने के बाद डॉग कैचर की टीम बुलाकर पकड़वाया गया इसी प्रकार सांडो के आतंक से भी लोग परेशान है वार्ड सहित अन्य गलियों में भी झुंडों में बैठे गायों व सांडो द्वारा आपस मे झगड़ने व आम लोगो पर अकस्मात हमला करने से भी लोग घबराए हुए हैं ताजा घटना क्रम के तहत आज सांडो के झुंडों ने गया नगर गली नम्बर 2 में आपस मे झगड़ते हुए पहले तो रोड में खड़े वाहन व ठेले को नुकसान पहुँचाया फिर उनमें एक सांड लड़ते हुए उल्टे स्थिति में नाली के अंदर गिर गया जिसकी जानकारी मिलने पर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन व मुहल्लेवासियों के सहयोग से निगम के स्वीपरों ने बड़ी मुश्किल से उक्त सांड को बाहर निकाला इस प्रकार की स्थिति शहर के सभी वार्डो में है जंहा आवारा कुत्ते व जानवरो से लोग बेहद त्रस्त है फिर भी निगम प्रशासन द्वारा ईस तरह की घटना रोकने कोई ठोस उपाय नही किया जा रहा है।
इस सम्बंध में निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने निगम वर्तमान कांग्रेसी परिषद को सबसे बेपरवाह व नाकाम शासनकाल बताते हुए कहा कि दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल जनहितैषी सोच इच्छा शक्ति कमी के चलते ही लोग केवल कुत्ते व जानवरों की ही समस्या से नही जूझ रहे बल्कि बेहतर साफ सफाई के आभाव में डायरिया से बीमारी से भी ग्रस्त हो रही है फिर भी जनता की भलाई में ए जनप्रतिनिधि संवेदनहीन बने हुए जिनका प्रमाण है कि इनके कार्यकाल के आधे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी न तो ए डॉग हाऊस बना सके और नही आवारा पशुओं के नियंत्रण लिए कोई ठोस व्यवस्था कर पाए है जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *