रोका छेका अभियान में बाधा डालने वालो पर कार्यवाही की जाएगी:कमिश्नर

दुर्ग – नगर पालिक निगम द्वारा रोका छेका अभियान के तहत मवेशियों को पकड़ने आज सुबह कमिश्नर लोकेश चंद्राकार के मॉनिटरिंग के दौरान मौजूदगी में ओम परिसर अग्रेसन चौक एवं आईएमआई चौक के बीच मवेशियों को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा एवं टीम अमला मौजूद रहें। निगम की अतिक्रमण टीम शहर में आवारा मवेशियों को पकड़ने घूमती रही। मवेशियों को पकड़कर गोठान सहित शहर के बाहर छोड़ा जा रहा है। आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाही अग्रेसन चौक,एमआई चौक, रायपुर नाका ओवरब्रिज, ग्रीन चौक,बोरसी, मालवीय नगर चौक,राजेन्द्र पार्क चौक सहित अन्य जगहों से मवेशियों को पकड़ा गया।सड़कों पर मवेशियों के जमघट से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खासकर रात में मवेशियों के सड़क पर बैठे होने से और भी ज्यादा परेशानियां बढ़ जाती है। इन सब कारणों से नगर पालिक निगम टीम द्वारा लगातार मवेशियों को पकड़ा गया। कमिश्नर लोकेश चंद्राकार ने कहा कि मवेशियों को पकड़ने के लिए प्रशिक्षित टीम लगाई गई है। अतिक्रमण टीम एक साथ झुंड में बैठे पांच से दस मवेशियो को पकड़ सकती है। हालांकि मवेशियों को पकड़ना इतना आसान नहीं है, इसके लिए अतिक्रमणदस्ता की टीम रोका छेका अभियान लगातार आवारा पशुओ को पकड़ने की कार्यवाही कर रही है। कमिश्नर ने पकड़ने वाली टीम को निर्देश दिया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पशुओं को पकड़ा जाए, पकड़ते समय मवेशियों को किसी भी प्रकार से तकलीफ ना हो, सावधानी पूर्वक पकड़ने के लिए समझाइश दी गई।नगर निगम की टीम काऊ केचर एवं रस्सी व आवश्यक संशाधनो के साथ फिल्ड में पहुंच रही है।रोका छेका के तहत आवारा पशुओं का धरपकड़ महाअभियान निरन्तर किया जा रहा है। रोका छेका महाअभियान में बाधा डालने वालो पर सख्त कार्रवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *