दुर्ग/निशांत ताम्रकार/ बढ़ते महिला संबंधित गंभीर अपराधो पर अंकुश लगाने पर लगातार त्वरित कार्यवाही दुर्ग पुलिस कर रही है। इसी क्रम में दिनांक 09/03/2023 को प्रार्थिया / पीडिता थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक घटना 08.03.2023 को करीबन 05.30 बजे पीडिता अपने बच्चो को बस्ती मे ढुढने निकली थी आरोपी अमरदास बंजारे उर्फ गुड्डु पिता स्व. प्रकाश बंजारे उम्र 35 साल साकिन वार्ड नंबर 58 दामाद पारा उरला लक्की वेल्डिंग के पीछे दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ. ग. द्वारा पीडिता को अपने घर के पास अकेला पाकर जबरदस्ती खीचते हुए अपने घर ले गया व पीडिता के साथ दुष्कर्म का अपराध घटित किया तथा पुलिस से बचने के लिए अपने घर से फरार हो गया । प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 130 / 2023 धारा 376 ( 2 ) (n) भादवि कायम कर विवेचना – में लिया गया। मामले की गंभीरता को भांपते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो द्वारा थाना प्रभारी को तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये जिस पर अमल करते हुए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने से विशेष टीम गठित कर आरोपी के पते पर दबिश दी गई जहा से आरोपी फरार मिला काफी परिश्रम करने पर विश्वस्थ सुत्रो से जानकारी मिली कि आरोपी के रिश्तेदार सोमनी में भी रहते है जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित सोमनी पहुचकर आरोपी के रिश्तेदार के पते पर पहुच कर दबिस देकर घेराबंदी की गई जहां आरोपी छुप कर बैठा हुआ था जिसे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरीक्षक उमा ठाकुर, प्रधान आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक ओम प्रकाश देशमुख, आशीफ रजा एवं नवीन यादव की सराहनीय भूमिका रही ।