दुर्ग,पाटन,ब्रेकिंग//पति-पत्नी का झगड़ा बना आग का कारण

Durg//पाटन विधानसभा क्षेत्र के देमार गांव में गैस सिलेंडर के फटने से भीषण आग लग गई थी, आग की भीषणता इतनी ज़्यादा थी कि लपटें 20 से 25 फीट ऊंची जाने लगी थी, आग की चपेट में आसपास के तीन घर भी आ गए थे, सूचना पा कर मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल आसपास के घरों को सुरक्षित करने ज्वलनशील पदार्थों को घर से बाहर निकलवाया, फायर फाइटर आग पर जल्द काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं,,

पाटन थाना के ग्राम दैमार में आज भयावह आग लगी जिसमें तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। घर में रखे सामग्री भी जल गया। पुलिस तत्परता दिखाते हुए जल्दी मौके पर पहुंची और घर में रखे सामान को बाहर करने में ग्रामीणों का मदद भी किया। इसके अलावा दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अभी भी घर पर लकड़ियां जल रही है, धुआं उड़ा रहा है। बताया जाता है कि दैमार में रहने वाले जगन्नाथ ठाकुर और कौशल्या ठाकुर अकेली रहती थी। घर में जगन्नाथ ठाकुर ने अपने पत्नी को गाली गलौज किया पत्नी ने भी उसे जवाब में भला बुरा कहा इससे पति अपनी पत्नी को मारने के लिए दौड़ा तो पत्नी ने जान बचाकर घर से भागी इससे इसके बाद पति ने घर में ही आग लगा दिया और खुद भाग गए। आगजनी में सबसे पहले सिलेंडर फटा जिससे कि आसपास के घर में भी आग की लपटें पहुंच गई। एक साथ तीन घर में धू-धू कर आग लगी। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष शर्मा भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया। ग्रामीणों के साथ उन्होंने भी घर में रखे सामान को बाहर निकालने में मदद की। इस आगजनी में जगन्नाथ ठाकुर के घर में कोठार पर बंधी हुई एक मवेशी भी मौत के गाल में समा गई। बताया जा रहा है कि जगन्नाथ ठाकुर, तारा साहू, मदन ठाकुर बलि साहू, काशी ठाकुर और नागेश ठाकुर के घर में आग लगी हुई है। वही मदन ठाकुर के घर पर रखे करीब 50 कट्ठा धान जलकर राख हो गया। मदन ठाकुर ने बताया कि घर पर ₹50000 नगद रखे थे वह भी पूरी तरह से जल गया इस तरह से काफी धन हानि हुई है । मौके पर एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी पाटन राजकुमार लहरें ने अपनी टीम के साथ अभी भी मोर्चा संभाले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *