महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में पार्षदों ने शहर के विकास व शांति व्यवस्था हेतु कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की चर्चा

दुर्ग/निशांत ताम्रकार/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा के मंशा के अनुरूप विकास कार्यों और शांति व्यवस्था हेतु महापौर धीरज बाकलीवाल एवं पार्षदों ने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लवी से चर्चा की।महापौर धीरज बाकलीवाल व पार्षदों ने विस्तार से चर्चा करते हुए शहर के आम जनता की मूलभत आवश्यकता स्कूल अस्पताल रोड नाली संधारण के लिए अलग विभागों से कार्यो में विलंब एवं शिकायतों का निराकरण जल्द हेतु जिसमें प्रमुख जल संकट हेतु बोर खनन अस्पताल में मरीजो का इलाज सहित नए कार्यलय व स्टेडियम हेतु भूमि आबंटन मल्टी पार्किग गोठान मुक्तिधाम और लोक निर्माण की जर्जर सड़के व सीमांकन हेतु जल्द होगी नगर निगम कार्यलय में पटवारी की नियुक्ति, इसी तरह चौक चौराहे व सार्वजनिक स्थानों का सौन्दर्यकरण एवं कचरा निपटान के अलावा तालाबो में सफाई के लिए भी चर्चा की गई।कलेक्टर ने समस्याओं को सुना व अधिकांश कामो को 1 माह में निपटान की बात की व जनप्रतिनिधियों से वार्डो की समस्या निदान हेतु लिखित व फोन के माध्यम से भी सीधा संपर्क करने कहा जिससे पार्षदों ने खुशी जाहिर की। इसके साथ ही महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहर में शांति व्यवस्था व सुगम यातायात के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लवी से जन हित पर की चर्चा के दौरान स्कूल व अस्पताल एवं रोड नाली के अलावा होली पूर्व शांति व्यवस्था समिति की बैठक महाराजा चौक में ट्रैफिक चौकी हटाने व सार्वजनिक स्थलों में पुलिस गश्त बढ़ाने स अपराध में कमी साथ ही पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना व नदी में सी सी टीवी कैमरा व नशाबंदी के लिए सुझाव दिए जिसे पुलिस अधीक्षक ने अपने थाना प्रभारियों से कहा कि अपराध में कमी हेतु इन समस्त विषयो पर जल्द अमल में लाया जाए।शहर के मुख्य बाजार व सार्वजनिक स्थानों मे प्रतिदिन एक बार तथा स्लम बस्तियों में रात्रि 8-10 गश्त आवश्यक किया जाए के अलावा ट्रेफिक पोलिस को आने वाली बाधा जो यातायात में रूकावट हो उसकी जानकारी निगम व लोकनिर्माण विभाग को दिया जाए।इस दौरान सभापति राजेंश यादव,अब्दुल गनी,संजय कोहले, दीपक साहू,भोला महोविया,सत्यवती वर्मा,अनूप चंदनिया,शंकर ठाकुर,हमीद खोखर,मनदीप सिंग भाटिया, पार्षद मदन जैन,राजकुमार नारायणी, भास्कर कुंडले, प्रेमलता साहू,माहेश्वरी ठाकुर,श्रद्धा सोनी,नजहत परवीन,अमित देवांगन,सतीश देवांगन,बृजलाल पटेल,निर्मला साहू,उषा ठाकुर,विजेंद्र भारद्वाज, ज्ञानदास बंजारे,खिलावन मटियारा,गुड्डू यादव, कुलेश्वर साहू,राजेंश शर्मा,रत्ना नारमदेव,अजय गुप्ता, हरीश साहू,मनीष यादव मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *