मेरा उद्देश्य गांव के अंतिम व्यक्ति तक के लोगों को मूलभूत सुविधा और समस्या को दूर करना- ताम्रध्वज साहूग्राम

दुर्ग/निशांत ताम्रकार/ दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम नगपुरा में नवीन पुलिस चौकी का शुभांरभ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसका विधिवत उद्घाटन कर किया । इस चौकी के अंतर्गत ग्राम नगपुरा , भेड़सर, दमोदा, खुर्शीडीह,खुरसुल एवं बोरई के ग्रामीण क्षेत्र आते है सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र के ग्रामवासीयो की विगत कई वर्षों से पुलिस चौकी की मांग थी। क्षेत्रवासियों की मांग को गृहमन्त्री ने गम्भीरता से लिया और लंबित मांग को मूर्त रूप देते हुए नगपुरा को पुलिस चौकी का दर्जा दिया ।
जनसंख्या के साथ ही चौकी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र का विस्तार हो रहा है। जनता व जनप्रतिनिधियों की लगातार मांग आज पूर्ण हुई अब इस क्षेत्र के लोगो को इस चौकी का लाभ मिलेगा अब नही जाना पड़ेगा दुर्ग थाना।
इस अवसर पर गृहमन्त्री ने नगपुरा में नवीन चौकी पहुंचकर उद्घाटन किया कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ एस. पी. अभिषेक पल्लव व पुलिस महकमे के आला अधिकारी व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। नियम अनुसार गृहमंत्री को थाना परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । ग्रामीणों को भी उम्मीद है कि चौकी के खुलने से अवैध शराब सहित कई आपराधिक गतिविधियों में कमी आयेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहि शालनी यादव ग्राम नगपुरा में नवीन पुलिस चौकी खुलवाने पर मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने क्षेत्र के लोगो बधाई देते हुऐ कहा की मेरा उद्देश्य गांव के अंतिम व्यक्ति तक के लोगों को मूलभूत सुविधा और समस्या को दूर करना,आगे कहा की दुर्गग्रामीण विधानसभा में लगातार विकास कार्य किया जा रहा है और आगे भी निरंतर होता रहेगा।
इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के गृहमंत्री क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू थे अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेन्द्र यादव,विशेष अतिथि अध्यक्ष केशशिल्प कल्याण बोर्ड नंदकुमार सेन, अध्यक्ष माटी कला बोर्ड बालम चक्रधारी, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख,सभापति जिला पंचायत योगिता चंद्राकार, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत झमित गायकवाड़,जनपद सदस्य सरस्वती सेन,जनपद सदस्य भाना बाई ठाकुर, सरपंच नगपुरा भूपेंद्र रिगरी,सरपंच बोरई पदमा बाई साहू ,सरपंच पोटिया उत्तम साहू,सागर देशमुख, इतवारी निषाद,कृष्णा देवांगन, राजेंद्र रजक, अजीत यादव,लाल जी गुप्ता, कैलाश सिन्हा, ताम्रध्वज सिन्हा,धनराज धनकर,सुरेश निर्मलकर, पुरुषोत्तम मंडाले, नंदकुमार देशमुख,मन्नू देशमुख, प्यारे साहू,सुरेश सिन्हा, नागेश्वर चौहन सहित ग्रामवासी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *