सेवा निवृत्त हुए निरीक्षक गाइन को पुलिस अधीक्षक महोदय ने शाल-श्रीफल एवं उपहार देकर किये सम्मानित

धमतरी// पुलिस विभाग में लगातार 40 वर्ष 01 माह तक सेवा देकर मंगलवार 28 फरवरी 2023 को सेवानिवृत्त हुये धमतरी जिले निरीक्षक श्री कार्तिकचंद गाइन जो वर्तमान में अजाक थानें में कार्यरत थे।
सेवानिवृत्ति पर पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर ने शाल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर निरीक्षक गाइन को सम्मानित किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा डीएसपी.मुख्यालय मोह.मोहसिन खान को भी स्मृति चिन्ह देकर कांकेर जिले स्थानांतरण पर कार्यमुक्त किया गया।
डीएसपी. मोहसिन खान भी सदैव मार्गदर्शी रहे और अपने अधिनस्थों को बेहतर कार्य के प्रति प्रोत्साहित करते रहे धमतरी जिले में कम समय के लिए उनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा जिनको उनके नये जगह के लिए शुभकामनाएं दी गई।

पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर ने कहा की निरीक्षक गाइन लंबे समय से विभाग में सेवाएं देते हुए आज विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे है। इन्होंने थाना-चौकी के साथ-साथ अजाक कार्यालय में कार्य करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन निष्ठा से किया।

सेवा के अंतिम पड़ाव में भी ऊर्जा के साथ सौंपे गए कार्यो को पूरा किया।
पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक महोदय ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
साथ में रहे स्टॉफ ने कहा की श्री गाइन का व्यवहार काफी उत्तम है, स्वभाव से सरल है, लम्बे समय तक पुलिस विभाग में सेवाएं दी है।
उन्होंने निरीक्षक गाइन के स्वस्थ, सुखमय पारिवारिक जीवन जीने और दीर्घायु होने की कामना की।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे निरीक्षक गाइन ने भी विभाग में रहकर किए गए कार्यो का अनुभव साझा किया।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री के.के.वाजपेई,
मोह.मोहसिन खान,एसडीओपी. कुरुद श्री कृष्ण कुमार पटेल, एसडीओपी.नगरी श्री मयंक रणसिंह,डीएसपी.श्रीमती सारिका वैद्य,नेहा राव पवार,रक्षित निरीक्षक के.देवराजू,निरीक्षक कार्तिक चंद गाइन, मुख्य लिपिक सनत वर्मा,एसआरसी.लक्ष्मी ध्रुव, स्टेनो अखिलेश शुक्ला,सूबेदार रेवती वर्मा, रीडर दिनेश चंदेल,विष्णु ध्रुव,डिगेश शर्मा सहित कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *