–अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण के लिए पूछताछ करने 100 से अधिक लोग शिविर पहुँचे:
दुर्ग/28 फरवरी/ नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण एवं अनाधिकृत विकास के लिए नयापारा चौक हनुमान मंदिर के निकट शिविर का आयोजन किया गया l शिविर के माध्यम से अनाधिकृत विकास और अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए प्रथम दिन ही नया पारा के सैकड़ो लोगो ने आवेदन फॉर्म लेकर अवैध नियमितीकरण शिविर का लाभ उठाया।शिविर के दौरान भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दिवान,सहायक भवन निरीक्षक विनोद माझी,योगेश सूरे व श्रीमती छामा शर्मा मौजूद रहें।नया पारा एवं बघेरा क्षेत्र से अवैध निर्माण एवं अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण को लेकर आवेदन का संग्रहण किया जा रहा है।इसके लिए नया पारा क्षेत्र में शिविर में सैकड़ो लोगो को अनाधिकृत व अवैध निर्माण नियमितीकरण अपील आवेदन प्राप्त किये ।इसके साथ ही अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण के लिए पूछताछ करने लगभग सैकड़ो से अधिक लोग पहुँचे। पुराना बस स्टैंड के पास कल दिनाँक 1 मार्च 2023 दिन बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया है।शिविर का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अनधिकृत निर्माण को लेकर शिविर का ज्यादा से ज्यादा लोगो द्वारा लाभ उठाने की अपील की है।