पाटन विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर मन की बात के 98 वें संस्करण को भाजपा नेताओं की उपस्थिति में सुना गया

दुर्ग। माह के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को दुर्ग जिला भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में पाटन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथों पर प्रवास करते हुए श्रवण किया गया। साथ ही प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार तय बिंदुओं के आधार पर बूथ की बैठक लेते हुए बूथ समिति की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर पाटन विधानसभा के बूथ क्रमांक 86 खुडमुडी में बूथ कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के बीच मन की बात का श्रवण करने के पश्चात जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के हर संस्करण में कुछ नई चीजों की जानकारी प्राप्त होती है। अलग-अलग क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों के जीवन जीने के तरीके और उनकी कला जो हमसे छुपी रहती है उससे भी हम अवगत होते हैं। मन की बात कार्यक्रम में बताई गई प्रेरक घटनाओं को अगर व्यक्ति जीवन में अपना ले तो स्वयं के साथ-साथ देश दुनिया और पर्यावरण को भी लाभ होगा।

इस अवसर पर अमलेश्वर में भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर एवं ग्राम धौर में सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि मन की बात का कार्यक्रम में खेल, चिकित्सा, संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके मौन साधना करने वालों को सामने लाकर आम लोगों को प्रेरित करने का कार्य प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है इससे संबंधित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर मन की बात का कार्यक्रम के जिला प्रभारी अजय तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन के बात के 98 वें संस्करण को दुर्ग जिले में सफल बनाने के लिए समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को निर्धारित योजना के अनुरूप बूथ स्तर पर भेजा गया और उन्होंने अपनी दायित्व के अनुरूप वहां पर प्रवास करते हुए इसे श्रवण किया और प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार प्राप्त बिंदु के आधार पर बूथों की बैठक ली। आगामी अप्रैल माह में मन की बात के 100 वे संस्करण को लेकर वृहद कार्य योजना तैयार की गई है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, विनायक नातू, केएस चौहान, अलका बाघमार इस अवसर पर कहा कि मन की बात’’ कार्यक्रम जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत मंच बन गया है, उन्होंने प्रधानमंत्री के सूत्र वाक्य को रेखांकित किया की “समाज की शक्ति बढ़ती है तो देश की शक्ति भी बढ़ती है”।

भाजपा जिला मंत्री पवन शर्मा, बोधन यादव, अमिता बंजारे, आशीष निमजे, रोहित साहू ने कहा कि आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात’’ की 98वीं कड़ी में संवाद के इस माध्यम से उन्होंने पारंपरिक खेलों और भारतीय खेलों को बढ़ावा दिए जाने सहित अपने विभिन्न आह्वानों के साथ देशवासियों का हौसला बढ़ाया है।

भाजपा जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, सह कोषाध्यक्ष निलेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात के दौरान चिकित्सकीय टेलीकंसल्टेशन का भी जिक्र किया और कहा कि भारत के लोगों ने तकनीक को कैसे अपने जीवन का हिस्सा बनाया है, ये इसका जीता-जागता उदाहरण है। कोरोना के काल में ई-संजीवनी एप्प के जरिए टेलीकंसल्टेशन एक बड़ा वरदान साबित हुआ है।

भाजपा कार्यालय मंत्री मनोज सोनी एवं सह कार्यालय मंत्री मदन वाढई ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने मन की बात में भारतीय खिलौनों का इतनी मांग विदेशों में भी भरने की बात बताई इससे देश का गौरव बढ़ा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती एकता दिवस’’ पर गीत, लोरी और रंगोली से जुड़ी प्रतियोगिताओं और इनके विजेताओं का उल्लेख किया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया एवं सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में इसी महीने होली के त्योहार का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से अनुरोध किया कि वे इसे वोकल फॉर लोकल’’ के संकल्प के साथ इस त्यौहार को मनाएं।

भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव एवं सह सोशल मीडिया प्रभारी नारायण दत्त तिवारी ने कहा कि मोदी जी के मन की बात जीवन के उन पहलुओं को भी छूता है जिन्हें हमने आज तक नहीं समझा और नहीं देखा। आदमी जब हार जाए तो मन की बात जैसे कार्यक्रम से यह प्रेरणा मिलती है कि कठिनाइयों के साथ भी जीवन को किस प्रकार दिया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को जिले के सभी बूथों में सुना गया। श्रवण करने वालों में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, मन की बात कार्यक्रम जिला प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी, उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, विनायक नातू, केएस चौहान, अलका बाघमार, मंत्री पवन शर्मा, बोधन यादव, आशीष निमजे ,रोहित साहू, अमिता बंजारे, कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, मन की बात के जिला सह प्रभारी धनराज साहू , चंचल बाफना ,नवीन पवार ने कहा कि मन के बात के माध्यम से लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी हम सबके बीच नए नए विषय लाते हैं और मन की बात के माध्यम से हमारे बुथा सशक्तिकरण के काम भी हो रहा है ,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, देवेंद्र चंदेल, माया बेलचंदन, बानी सोनी, श्वेता बक्शी, मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू, लोकमणि चंद्राकर, खेमलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, बसंत चंद्राकर, खिलावन वर्मा, रवि सिंगौर, अजय सिंह ठाकुर, रूप सिंह सिन्हा, संतोष कोसरे, दिलीप साहू, शुभम शर्मा, सजल जैन, तोरण देवांगन, उपासना चंद्राकर, डोमार सिंह वर्मा, रजा खोखर, कृष्णा भालेे, नरेंद्र बंजारे, शरद बघेल, शंकर दमाहे, राजेश चंद्राकर, अनिल साहू, ऋषि यादव, मनीष जैन, धनराज साहू, तेखन सिन्हा, प्रमोद जैन, नीरज पांडेय, संजय बोहरा, नवीन पवार, साजन जोसेफ, गणेश राम निर्मलकर, राकेश यादव, कमल शर्मा, हेमंत गोयल, छगन साहू, सुखदेव देवांगन, भारतेंदु गौतम, घनश्याम दिल्लीवार, ओम प्रकाश पांडे, राम निर्मलकर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *