आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा जी का दुर्ग में कार्यकर्ता सम्मेलन

आज आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री संजीव झा जी का कार्यकर्ता संवाद 25 फरवरी शनिवार को सुबह 11बजे प्रारंभ हुआ l दुर्ग के आई एम ए भवन में दुर्ग जिला आम आदमी पार्टी के नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष और सर्कल इंचार्ज से बातचीत किया और चुनाव जीतने का गुरुमंत्र दिया l इस दौरान दुर्ग जिले के सभी 30 ब्लॉक अध्यक्ष, करीब 125 सर्कल इंचार्ज के साथ एक एक कर बात की और 5 मार्च को रायपुर के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया l ज्ञातव्य है कि 5 मार्च को रायपुर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान का आगमन हो रहा है l
छत्तीसगढ़ की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 2023 के चुनावी चमकाने वाले होंगे l उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के आने के बाद सभी पार्टी अब शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करने लगी है अन्यथा पहले केवल जात और धर्म ही मुद्दा होता था l भ्रष्टाचार की कोई बात नहीं करना चाहता था l गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री को भी स्कूल जाना पड़ा l न्यूनतम बिज़ली की खपत पर छुट को अब सभी सरकार अपने घोषणा पत्र में शामिल कर रहे है, इस प्रकार अब राजनीति बदल रही है और यही आम आदमी पार्टी की जीत है l

आई एम ए भवन जाने से पूर्व होटल में दुर्ग के कुछ नेताओ के अलावा उद्योगपति, सम्मानित चिकित्सक और सिख समाज के लोगों ने सी एस बाजवा जी के नेतृत्व में प्रभारी जी से मुलाकात की l
दुर्ग जिला अध्यक्ष डॉ एस के अग्रवाल, सचिव संजीत विश्वकर्मा, लोकसभाध्यक्ष,, लोकसभा सचिव अमित हिरवानी के साथ अनेक सक्रिय साथी मौजूद रहेl दोपहर के भोजन के बाद वे 2 बजे राजनांदगांव के लिए रवाना हुए। l ज्ञात हो कि संजीव झा दिल्ली के बुराड़ी से विधायक है, साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है l दिल्ली महानगर पालिका निगम के मनोनीत सदस्य भी है l

आज के कार्यक्रम में,श्रीमती के ज्योति, श्रीमती गीता, सुमित शर्मा, ओंकार ताम्रकार, घनश्याम सोनी, उमेश उपाध्याय, देवेंद्र सिंह भाटिया, ने अपनी उपस्थिति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *