आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आम नागरिकों से अपील कर कहा कि अपने परिवार के साथ च्वाइस सेंटर में जाकर आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ अवश्य उठाएं

दुर्ग/24 फरवरी/नगर पालिक निगम, दुर्ग सीमा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि छ.ग. राज्य में आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत राशनकार्ड धारी हितग्राहियों विभिन्न पात्रतानुसार वर्ष में रूपये 50 हजार एवं रूपये 5 लाख की निःशुल्क चिकित्सा हेतु सहायता प्रदान की जा रही है। योजना के सपूर्ण क्रियान्वन हेतु यह आवश्यक है कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाए। केन्द्र सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एन.एच.ए.) नई दिल्ली के निर्देशानुसार “आपके द्वारा आयुष्मान अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसमें च्वाईस सेंटरों कामन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी) के माध्यम से छूटे हुये हितग्राहियों का पंजीयन कराया जाना है च्वाईस सेंटर पर सर्वप्रथम हितग्राही परिवार के सभी सदस्यों का पंजीयन किया जाएगा तथा सभी पृथक पृथक निःशुल्क कागजी आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा। अतः उक्त अभियान के दौरान सभी पंचायतों व वार्ड स्तरों पर च्वाईस सेंटरों के माध्यम से शेष हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान आपके द्वारा आयुष्मान कार्ड का चतुर्थ चरण
चलाया जाए इसे हेतु विशेष अभियान हेतु निम्नानुसार गातिविधियाँ संचालित किया जाना हैं:- राज्य शासन द्वारा जारी अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्ड धारी परिवारों को राशि 5 लाख प्रति परिवार प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सहायता।राज्य शासन द्वारा जारी अन्य राशन कार्ड धारी परिवारों को राशि 50 हजार प्रति परिवार प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सहायता अतःसमस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि अपने-अपने घरों के पास स्थित च्वाईस सेंटरों में अपने परिवार का राशन कार्ड एवं अपने परिवार के सदस्यों के साथ आधार कार्ड ले जाकर आयुष्मान कार्ड शत् प्रतिशत बनायें। परिवार के प्रति सदस्यों का जिनका नाम राशन कार्ड में अंकित है उनका आयुष्मान कार्ड प्रति सदस्य का च्वाईस सेंटरों में बनाया जाना हैं अतः सम्मानिय पार्षदगणों से भी निवेदन है कि अपने अपने वार्ड के नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनाने जाने हेतु च्वाईस सेंटरों में जाने हेतु प्रेषित करें। ताकि परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल सकें।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आम नागरिकों से अपील कर कहा कि जिनका आयुषमान कार्ड नही बना हो वे अपने परिवार के साथ च्वाइस सेंटर में जाकर आयुष्मान कार्ड और खूबचंद बघेल योजना का लाभ ले,उन्होंने कहा नागरिको को राज्य सरकार द्वारा अधिकृत च्वाइस सेंटरों में आयुषमान कार्ड बनाने के लिए सुविधा दी गई है।राज्य सरकार द्वारा आज कार्ड योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिए जाने के निर्देश दिए गए है। निर्देश में यह भी कहा गया कि भर्ती होने के दौरान कई मरीजों का कार्ड नहीं बना होता है। ऐसे में मौके पर प्रक्रिया करने में काफी देरी हो जाती है। यही कारण है कि राज्य के निर्देश पर फरवरी से आगामी मार्च तक आयुष्मान कार्ड बनाने वाईस सेंटरों को अधिकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *