भिलाई नगर/ भिलाई निगम में टैक्स कलेक्शन के काउंटर अब शनिवार एवं रविवार अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। कार्यालयीन अवधि सोमवार से शुक्रवार के अलावा इन दोनो अवकाश के दिनों में भी भिलाई निगम के मुख्य कार्यालय सहित सभी जोन के कार्यालय में टैक्स कलेक्शन काउंटर के माध्यम से लिए जाएंगे। अवकाश के दिनों में टैक्स कलेक्शन काउंटर के खुलने से करदाताओं को टैक्स जमा करने में राहत मिलेगी इसके साथ ही ऐसे कर्मचारी जो शासकीय सेवा में कार्यरत है तथा कामकाजी है जिन्हें टैक्स जमा करने के लिए समय नहीं मिल पाता है ऐसे लोग भी शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन आकर अपना टैक्स जमा कर सकते हैं। इतना ही नहीं टैक्स लेने का समय भी कार्यालय के समय से आधा घंटा पूर्व रखा गया है, यानि की सुबह 9:30 बजे से करदाता अपना टैक्स जमा कर सकेंगे। नगर निगम सुपेला के मुख्य कार्यालय और सभी जोन कार्यालय जिसमें नेहरू नगर, वैशाली नगर, मदर टैरेसा नगर, शिवाजी नगर एवं सेक्टर 6 का जोन कार्यालय है वहां पहुंचकर अपना टैक्स जमा कर सकते हैं। निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर संपत्तिकर की शत-प्रतिशत वसूली के लिए आज बैठक आहूत की गई और अब हर शुक्रवार को बैठक के माध्यम से इसकी रिपोर्टिंग भी की जाएगी। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बैठक में संपत्तिकर की समीक्षा करते हुए डोर टू डोर वसूली में तेजी लाने के निर्देश एजेंसी को दिए हैं। संपत्तिकर, शिक्षा उपकर, जलकर, समेकितकर, यूजर चार्ज आदि की समीक्षा की गई। जब से नई एजेंसी साईं पब्लिक स्टेशनर्स ने काम करना शुरू किया है तब से लेकर अभी तक की टैक्स वसूली की जानकारी तथा प्रतिदिन की टैक्स वसूली की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश बैठक में दिए गए। शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगामी 31 मार्च तक का वसूली रोस्टर भी तैयार किया गया है, इसके मुताबिक प्रतिदिन की वसूली के लिए एजेंसी को निर्देशित किया गया। फील्ड से वसूली की वार्ड वार एवं जोनवार रिपोर्टिंग की जाएगी। आज की बैठक में उपायुक्त नरेंद्र बंजारे एवं रमाकांत साहू, दिलीप कुर्वे एवं शिव शर्मा, संतोष आदि मौजूद रहे।