पॉवरलिफ्टिंग व वेटलिफ्टिंग में अलग अलग जगहों पर प्रथम,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाला आरक्षक हुआ आज पुलिस अधीक्षक महोदय के हाथों सम्मानित

पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा सायबर सेल तकनीकी धमतरी में पदस्थ आरक्षक सितलेश पटेल को राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग व वेटलिफ्टिंग, इन्टर स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप, तथा छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय पॉवरलिफ्टिंग, स्ट्रेन्थलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2023 में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान एवं गोल्ड, सिल्वर मेडल प्राप्त कर धमतरी पुलिस का नाम गौरवान्वित करने वाले आरक्षक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

आयोजित पॉवरलिफ्टिंग व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप

1. दिनांक 06.12.2022 को रायपुर (छ.ग.) में आयोजित इन्टर स्टेट (मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़) वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया।

2. दिनांक 13.01.2023 से 15.01.2023 तक त्रिदिवसीय राज्यस्तरीय पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप-2023 में आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर व मास्टर दोनों वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है जिसमें प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर (स्कॉड, बेंचप्रेस, डेडलिफ्ट) सर्वाधिक 09 गोल्ड मैडल व ट्रॉफी अर्जित किया है।

3. दिनांक 27.01.2023 से 29.01.2023 तक त्रिदिवसीय राज्यस्तरीय स्ट्रेन्थलिफ्टिंग एवं इन्क्लाण्ड बेंच प्रेस चैम्पियनशिप-2023 जिला बालोद (छ.ग.) में आयोजित किया गया था उक्त दोनों प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व गोल्ड मैडल अर्जित किया गया।

4. दिनांक 11.02.2023 से 14.02.2023 तक को वाराणसी (उत्तरप्रदेश) में राष्ट्रीय मास्टर पॉवरलिफ्टिंग एवं वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप-2023 का आयोजन किया गया था जिसमें भी प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया है।

5. दिनांक 17.02.23 से 21.02.23 तक राष्ट्रीय वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2023 में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।

आरक्षक सितलेश पटेल द्वारा अगली प्रतियोगिता में भाग लेने में  काठमांडू नेपाल जायेगा,जो दिनांक 10.03.23 से 14.03.23 तक आयोजित इंटरनेशनल गेम काठमांडू नेपाल में आयोजित की जा रही है।
उक्त प्रतियोगिता में जाने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

आरक्षक सितलेश पटेल को इस सफलता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू,उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश साव,सारिका वैद्य,मोह.मोहसिन खान, मुख्य लिपिक सनत वर्मा,एसआरसी.लक्ष्मी ध्रुव, स्टेनो अखिलेश शुक्ला,सायबर प्रभारी उनि.नरेश बंजारे सहित धमतरी पुलिस के सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *