रायपुर। छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी है। उनके मानदेय में जल्द ही बढ़ोत्तरी की जा सकती है। इससे संबंधित प्रस्ताव महिला बाल विकास विभाग ने वित्त विभाग को भेजा है, जिसमें कहा गया है कि कलेक्टर दर पर मानदेय में वृद्धि की जाए। जानकारी के मुताबिक प्रस्ताव में कहा गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4,630 रुपए बढ़ाया जाए।
इसके साथ ही सहायिकाओं के मानदेय में 6,450 रुपए तक की बढ़ोत्तरी कराने का का प्रस्ताव भी दिया गया है। 4 या 5 मार्च को बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी किए जाने का फैसला हो सकता है। अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो होली के त्योहार के पहले ही यह तोहफा मिल सकता है।
बता दें कि बीते 1 महीने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा मानदेय बढ़ा जाने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। अगर भेजे गया प्रस्ताव माना जाता है तो कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़कर 11 हजार रुपए तक हो सकता है। वहीं सहायिकाओं का वेतन 9 हजार 500 रुपए तक बढ़ाया जा सकता है।