पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर के द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को स्पष्ट निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम मे थाना मगरलोड पुलिस को ग्रामीणो की सूचना पर ग्राम राजपुर मे एक महिला द्वारा अवैध रूप से शराब बिकी हेतु रखी है कि तस्दीकी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु तत्काल स्टाफ रवाना कर ग्रामीणो के बताये अनुसार ग्राम राजपुर आरोपिया के घर बाडी में संदेही महिला बहुरी बाई यादव पति अजीत यादव निवासी राजपुर थाना मगरलोड के कब्जे से
80 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 8000/- रूपये किये जप्त कर थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 43/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपिया को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में प्रआर विरेन्द्र चंद्राकर, गोपी चंद्राकर, आरक्षक गोविन्दा घृतलहरे मआर० डुमेश्वरी भोयर एवं सैनिक धर्मराज निषाद का रहा विशेष योगदान ।