दुर्ग/निशांत ताम्रकार /नगर पालिक निगम, दुर्ग क्षेत्रांतर्गत प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय करने वालों पर नजर रखते हुए उन पर कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग शहर को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ एवं सुंदर दुर्ग बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए निगम की टीम लगातार कार्रवाई कर ही है.प्रतिबंधित प्लास्टिक के विक्रय एवं उपयोग पर लगाम लगाने निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने इस कार्य के लिए टीम का भी गठन किया है साथ कार्रवाही के निर्देश दिए। स्वास्थ्य अधिकारी एवं बाजार अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में बाजार विभाग टीम ईश्वर वर्मा,भुवनदास साहू,शशिकांत यादव,संकेत धर्माकर सहित टीम ने झिल्ली, पन्नी, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्रवाई की जा रही है। बाजार अधिकारी जावेद अली ने बताया कि निगम की टीम ने इंदिरा मार्केट बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया और प्रतिबंधित प्लास्टिक का विक्रय करते हुए पाए जाने पर 11 दुकानदारो से 22 सौ रुपये अर्थदण्ड वसूल करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक को जप्त किया।निगम प्रशासन द्वारा बाजार विभाग टीम ने इंदिरा मार्केट क्षेत्र और बाजार क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक के विक्रय और उपयोग करने वालों को लेकर शहर का निरीक्षण किए और अर्थदण्ड वसूलने की कार्रवाई किए।कार्रवाई के लिये बाजार विभग के टीम ने 22 सौ रुपये जुर्माना वसूलने के साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं कैरी बैग को जप्त किया।उल्लेखनीय है कि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट नियम के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय और उपयोग, परिवहन, उत्पादन एवं भण्डारण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। प्रतिबंधित प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से सभी वाकिफ है। इसे नष्ट करना कठिन है और प्रदूषण, जल दूषित आदि होता है।इनके उपयोग से गंदगी व्याप्त होता है, इन सभी कारणो से सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक पर इस प्रकार कार्रवाई करना अत्यंत आवश्यक है।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी