विधायक अरुण वोरा के निवास को घेरकर भाजपा ने किया जंगी प्रदर्शन

जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर टीएस सिंहदेव की चिट्ठी दिखाने से घबराए अरुण वोरा

दुर्ग/निशांत ताम्रकार/ पीएम आवास योजना और पट्टा वितरण पर रोक, पेयजल प्रदाय में नाकामी, अस्तव्यस्त कानून व्यवस्था, निम्न स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं, बदहाल सड़कें, खराब सफाई व्यवस्था जैसे अनेकों मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, महिलाओं, युवाओं एवं पीएम आवास का इंतजार कर रहे लोगों ने सतरूपा शीतला मंदिर सिविल लाइन में इकट्ठा हुए। जहां पर जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मां शीतला माता की आरती की। तत्पश्चात हजारों की संख्या में लोगो ने कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के पदमनाभपुर स्थित निवास तक पदयात्रा रैली निकाली। रैली सतरूपा शीतला मंदिर सिविल लाइन से जेल चौक होते हुए विधायक निवास पहुंची। घेराव करने निकले लोगों ने रास्ते भर भूपेश बघेल और अरुण वोरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गरीबों का हक मारने के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।

कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के निवास के चारों तरफ पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी लेकिन बैरिकेडिंग को तोड़कर भाजपा कार्यकर्ता अरुण वोरा के निवास तक पहुंचने में सफल हो गए। विधायक अरुण वोरा ने अपने निवास से बाहर निकल कर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करनी चाही और आरोप लगाया गया कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम आवास का फंड जारी नहीं किया जा रहा है तो अरुण वोरा के झूठ को उजागर करते हुए दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने विगत वर्ष पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 16 जुलाई 2022 को लिखी गई चिट्ठी दिखाई जिसमें टीएस सिंह देव ने प्रधानमंत्री आवास की करोड़ों रुपए की राशि कांग्रेस सरकार द्वारा वापस लौटाए जाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नाराजगी व्यक्त की गई थी। मंत्री टी एस सिंहदेव द्वारा भूपेश बघेल को लिखी गई चिट्ठी देखकर अरुण वोरा घबराकर निरुत्तर हो गए और कहने लगे प्रधानमंत्री आवास योजना बने यह तो मैं भी चाहता हूं जिस पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कांग्रेस विधायक अरुण वोरा से कहा कि कहा कि यदि आप भी यही चाहते हैं तो भाजपा में शामिल होकर भूपेश बघेल के पास चलिए और प्रधानमंत्री आवास योजना लागू करने के लिए बात करिए, जिससे घबराकर अरुण वोरा अपने निवास के भीतर चले गए।

विधायक निवास के सामने जनसमूह को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि जनता अपना प्रतिनिधि समस्याओं के निराकरण के लिए चुनती है ना कि अपनी समस्याएं बढ़ाने के लिए। विधायक अरुण वोरा ने जनता की समस्याओं के निराकरण की बजाए अपने राजनीतिक कुनबे को बढ़ाने में ज्यादा ध्यान दिया चाटुकारिता करने वाले एक अकर्मण्य व्यक्ति को दुर्ग शहर का महापौर बना दिया जिसे कठपुतली की तरह वे इस्तेमाल करते है, परिणामस्वरुप दुर्ग की दुर्गति हो रही है। क्राइम रिपोर्ट में दुर्ग शहर सबसे ऊपर है, दुर्ग में माताओं बहनों से अनाचार, लूटपाट, हत्या, चोरी, डकैती के मामले लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अपना खुद का पक्का घर हर गरीब का सपना होता है लेकिन गरीबों के सपने के बीच में भूपेश बघेल और विधायक अरुण वोरा आ गए हैं। गरीबों के सपनों को तोड़ने वाले ऐसे नेताओं को अब सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है। पट्टा वितरण के लिए आवेदन देने के बाद गरीबों की आंखें थक गई लेकिन अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल की नींद नहीं खुली। शहर के 22 वार्डों में पेयजल के लिए माताएं-बहनें तरस रही हैं लेकिन केंद्र द्वारा भेजी गई अमृत जल मिशन की राशि में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार करके आज तक योजना को पूरा नहीं किया जा सका है। ठगड़ा बांध को लेकर किया जा रहा भ्रष्टाचार भी जगजाहिर है। दुर्ग की दुर्गति के लिए कांग्रेस विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।

जिला महामंत्री ललित चंद्राकर और सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि अकर्मण्यता और झूठा दोषारोपण अब कांग्रेसी विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल की पहचान बन चुके हैं। प्रदेश शासन के मंत्री टी एस सिंहदेव ने जब स्पष्ट रूप से भूपेश बघेल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा लौटाना गलत है लेकिन इसके बावजूद जनता के सामने झूठ पर परोसते हुए हुए कह रहे है कि केंद्र सरकार द्वारा फंड नहीं भेजा जा रहा है, ऐसे झूठे नेताओं को अब सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है।

वार्ड नंबर 4, 5, 20, 21, 22 की नाराज महिलाओं ने अरुण वोरा के घर के सामने मटका फोड़कर पेयजल नहीं उपलब्ध होने पर आक्रोश जताया।

कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के घेराव प्रदर्शन में मुख्य रूप से
दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के विधानसभा प्रभारी नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, जिला प्रवक्ता एवं सह प्रभारी दिनेश देवांगन, डॉ देव नारायण तांडी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, जीत हेमचंद यादव,अजय तिवारी, देवेंद्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष विनायक नातू, केएस चौहान, अलका बाघमार, मंत्री आशीष निमजे, अमिता बंजारे, कोषाध्यक्ष विनोद अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, शह कार्यालय मंत्री मदन वड़ाई, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, शह प्रभारी राकेश दुग्गड, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, सह सोशल मीडिया प्रभारी नारायण दत्त तिवारी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ,डॉ. सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, देवनारायण चंद्राकर, मनमोहन शर्मा,राकेश यादव, संदीप जैन, राहुल पंडित, विजय ताम्रकार, बंटी चौहान, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर ,संतोष सोनी, साजन जोसेफ, अहिल्या यादव,अमजद अली, सोमनाथ साहू, अनिकेत यादव, अनूप सोनी, आशुतोष मिलिंद, दिनेश देवांगन, मुकेश बेलचंदन, बानी सोनी, नरेश शर्मा, राहुल कुमावत, हेमा शर्मा, टीपी वर्मा, प्रीति दुबे,अनूप तिवारी,, अमजद अली, डॉ शरद अग्रवाल, शारदा गुप्ता,रजा खोखर, साजन जोसेफ, दीपक सिन्हा, बंटी चौहान, प्रशांत जोशी, अनूप सोनी, अनूप गटागट, अजय चंद्राकर, चंद्रकांत साहू ,संदीप भाटिया, रीता देवी सिंह, हेमंत गोयल, मनोज शर्मा, अशोक कंडरा, पार्षद ओमप्रकाश सेन, द्वारिका साहू, पूर्व पार्षद नरेंद्र गुप्ता, नरेंद्र सिंह चंदेल, रितेश शर्मा, धनराज साहू, मुकेश बेलचंदन, नवीन सिंह पवार, अमजद अली, सत्येंद्र सिंह राजपूत, राजेश चंद्राकर, मोहन बागुल, दीपक उमरे, शम्भू पटेल, योगेंद्र दिल्लीवार, सुनील साहू, उत्तम देशमुख, सुनीता साहू, लता साहू, लोमेश्वरी साहू, पुनिया साहू, डॉली तिवारी, पूर्णिमा साहू, यामिनी साहू, लता गंधर्व, राधा राजपूत, त्रिवेणी वर्मा, अनुसुइया नागवंशी, शकुंतला राजपूत, रेखा धनकर, शैल देवांगन, मीनाक्षी महोबिया, मंजू यादव, संतोषी अग्रवाल, गीता ठाकुर, रुपौतीन सिन्हा, दिलेश्वरी तुर्कर, शीतल जंघेल, चमेली साहू, सरस्वती साहू, पुगनी साहू, किरण साहू, राधा साहू, पूर्णिमा साहू, आशा निर्मलकर, हेमा शर्मा, अदिति खरिया, पूनम चंद्राकर, नीलू सिंह, मीना बानावाली, राखी ठाकरे, सीमा परगनिहा, ऋषिकेश गुप्ता, विष्णु साहू, नवीन सिंह पवार, मनोज शर्मा, प्रीति राजपूत, प्रभा डडसेना, झरना वर्मा, श्वेता कनौजिया प्रांजल भारद्वाज, संजय शुक्ला, महेश जैन, गणेश निर्मलकर, ज्वाला मरकाम, कौशल साहू, धर्मेंद्र ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *