भिलाई नगर/ निगम भिलाई में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक शहरी गौठान जिसमें आवारा मवेशियों के लिए चारे, पानी की उचित प्रबंध के साथ शहरी गौठान चल रहा है। इसी तारतम्य में नगर पालिक निगम भिलाई के कोसा नाला शहरी गौठान में शहरी क्षेत्र के आवारा मवेशियों को पकड़ कर वहां पर रखा जाता जा रहा है वहां पर उन्हें चारे पानी की उचित व्यवस्था की गई है l माननीय मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर दानदाताओं द्वारा पैरा दान भी किया गया है इसका सुखद परिणाम यह है कि अब पशु पैरा खाते हैं, जुगाली करते हैं और पानी पीते हैं। कुछ गौ सेवक लोग भी आकर के सेवा देते हैं। महापौर नीरज पाल ने लोगों से अपील की है कि अपने जन्मदिन या अन्य उत्सव के दिनों को मनाने के लिए गौठान में आए। अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताएंगे तो आधुनिकता के दौर में बच्चों के साथ बहुत ही अच्छा महसूस करेंगे। हमारे शहरी गौठान में शुद्ध ऑर्गेनिक गोबर खाद भी उपलब्ध है उसे खरीद कर ले जाकर अपने घरों के गमलों में फूल के क्यारियों में भी उपयोग कर सकते हैं। अपनी इच्छा के अनुसार चारा दान भी कर सकते हैं, गौ सेवक सिद्धार्थ पारक का कहना है कि मैं अपने परिवार और माता जी को लेकर जब जाता हूं अपने हाथों से चारा खिलाता हूं, घास डालता हूं, गुड आदि खिलाता हूं, तो मन को बहुत सुकून मिलता है, सभी तनाव भूल करके प्रसन्न हो जाता हूं, परिवार में खुशहाली बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आकर यहां सहयोग भी कर सकते हैं और गौमाता का पुण्य भी पा सकते हैं। गौरतलब है कि नगर निगम का शहरी गौठान भिलाई नगर रेलवे स्टेशन और जीई रोड के समीप होने के कारण आवागमन में सुलभ और उपयुक्त है अभी गौठान में लगभग लगभग 206 गाय बछड़ा व नंदी है कुछ गौ सेवक जो आते हैं, अपने वजन के अनुसार चारा, भूसा, पैरा, खली, गुड इत्यादि वजन के हिसाब से चारा दान करते है तथा गौ माता को खिलाते हैं।