बच्चों के चोरी की अफवाह से रात भर मची रही लोगों में हडकंप

भिलाई के वैशालीनगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर से बच्चा चोरी की अफवाह से रात भर हड़कंप हड़कंप की स्थिति बनी रही,वही तीनों बच्चों को आज सुबह भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में इन बच्चों ने बताया कि वे लोग गुरुवार को घर से निकलकर घूमने के इरादे से ट्रेन में बिलासपुर चले जाने की जानकारी दी । बच्चों के सकुशल मिलने के बाद रात भर परेशान रहे पालकों ने राहत की सांस ली आपको बता दें कि सुपेला फरीद नगर व रामनगर के तीन बच्चे गुरुवार से गायब थे गायब रहे तीनों बच्चे कक्षा आठवीं में पढ़ते हैं इसमें शहीद भगत सिंह वार्ड 19 शकुन्तला विद्यालय के पास रामनगर निवासी अभिनव तिवारी, गांधी कालोनी फरीद नगर का चंदन साहू और मुरुम खदान फरीद नगर निवासी गौरव पाठक शामिल है ये तीनों गुरुवार को अचानक गायब हो गएदिन भर की तलाश के बाद शाम को वैशाली नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। इस दौरान बच्चा चोरी की अफवाह उड़ गई। इसके बाद तो परिजनों का हाल बेहाल था हालांकि यह अफवाह ही निकली शुक्रवार की सुबह तीनों बच्चों को भिलाई पावरहाउस रेलवे स्टेशन सकुशल रेस्क्यू किया गया। इधर जांच के दौरान वैशालीनगर पुलिस ने तीनों बच्चों की तस्वीरों को अलग-अलग माध्यम से वायरल किया। इस दौरान जीआरपी व आरपीएफ थानों में भी बच्चों की तस्वीरें भेजी गई। लगातार पतासाजी के बाद शुक्रवार की सुबह बच्चों की जानकारी मिली। जीआरपी ने पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर बच्चों को देखा और उन्हें अपनी सुरक्षा में लिया। इसके बाद वैशाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों का सकुशल रेस्क्यू किया दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि बच्चों को रेस्क्यू कर पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों बच्चे बिलासपुर घूमने चले गए थे हमने बच्चों की फोटो वायरल की थी। आज सुबह पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर तीनों बच्चों को रेस्क्यू किया गया। तीनों बच्चे सकुशल हैं और बच्चा चोरी जैसी कोई घटना नहीं हुई
डर ऐसा कि दूसरे पालक बच्चों को स्कूल से ले आए
तीन बच्चों के रात भर गायब रहने से फरीद नगर सहित रामनगर और कोहका क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह के सक्रियता की अफवाह तेजी से फैल गई। लेकिन दुर्ग पुलिस की सक्रियता से सभी बच्चे सकुशल वापस मिल गए .

बाईट – अभिषेक पल्लव एसपी दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *