अवैध रूप से फैक्ट्रियों में चल रहा पॉलिथीन पानी पाउच एवं डिस्पोजल का कारोबार-देखे खबर

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा पॉलिथीन पानी पाउच एवं डिस्पोजल पर प्रतिबंध लगाया गया था मगर पानी पाउच और डिस्पोजल बनाने वाली फैक्ट्रियां आज भी अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है कहीं ना कहीं अधिकारियों के संरक्षण में मोटी रकम की एवज में अवैध कारोबार फल-फूल रहा है फैक्ट्रियों से सीधा बन कर मार्केट में खुलेआम बेचा जा रहा है दूसरी तरफ नगर निगम एवं खाद्य विभाग के कर्मचारी फुटकर व्यापारियों पान ठेले वालों चाय नाश्ते की दुकान चलाने वालों के यहां छापामार पानी पाउच और ग्लास बरामद करते हैं एक भारी-भरकम चालान उनके हाथ में थमा दिया जाता है और चलाना ना भरने की स्थिति में उनसे रिश्वत लेकर अपना जेब गर्म कर लेते हैं और राज्य सरकार की आदेश की अवहेलना करते हैं यह गोरखधंधा बहुत बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है हम असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेश के पदाधिकारी आपसे निवेदन करते हैं कि जल्द ही इन सभी फैक्ट्रियों को छापामार बंद किया जाए और दूसरी तरफ अगर किसी फुटकर व्यापारी या पान की दुकान में किसी अधिकारी द्वारा छापामार उन्हें परेशान किया गया तो हम उस अधिकारी का घेराव करेंगे उसे बर्खास्त करने की मांग करेंगे क्योंकि असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेश उन सभी फुटकर व्यापारियों का समर्थन करता है वह अपनी रोजी-रोटी के लिए सुबह से लेकर रात तक मेहनत करता है और कुछ अधिकारी कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज ना आते हुए उन फुटकर व्यापारियों को परेशान करती है आपसे स नम्र निवेदन करते हैं कि आप तत्काल प्रभाव से इसकी जांच कराएं और किसी भी तरह से फुटकर व्यापारियों को परेशान ना किया जाए अगर इन अधिकारियों कर्मचारियों की नाक के नीचे पानी पहुंच और गिलास सीधा मार्केट में पहुंच रहा है उसका चालान उन अधिकारियों से वसूला जाए ना की फुटकर व्यापारियों से इन सभी के कारनामों के कारण छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की छवि धूमिल होती है जो की बरदास योग्य नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *