दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय चरणबद्ध आंदोलन मोर आवास मोर अधिकार को लेकर दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के द्वारा जिला एवं विधानसभा स्तरीय टोली का गठन किया है।
जिला एवं विधानसभा स्तर की आंदोलन टोली में वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को आंदोलन सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके अंतर्गत आंदोलन के जिला प्रभारी वरिष्ठ नेता शिव चंद्राकर, जिला सह प्रभारी अनूप गटागट, मनोज मिश्रा, राजा महोबिया को बनाया गया है।
विधानसभा स्तर पर भी जुझारू और वरिष्ठ नेताओं को आंदोलन की तैयारी की कमान सौंपी गई है, जिसमें दुर्ग शहर विधानसभा आंदोलन प्रभारी अजय वर्मा एवं सह प्रभारी दिनेश देवांगन और डॉ. देव नारायण तांडी होंगे जबकि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा हेतु आंदोलन प्रभारी दिनेश देशमुख, सह प्रभारी भारतेंदु गौतम और शत्रुघ्न साहू को बनाया गया है, इसी प्रकार पाटन विधानसभा के लिए आंदोलन प्रभारी के रूप में धनराज साहू तथा सह प्रभारी के रूप में डॉ घनश्याम कौशिक और हर्ष भाले को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साजा विधानसभा में आंदोलन प्रभारी रमन यादव और सह प्रभारी दिलीप गुप्ता एवं कमल शर्मा को नियुक्त किया गया है, अहिवारा विधानसभा के लिए आंदोलन प्रभारी संतोष मारकंडेय, एवं सह प्रभारी शुभम ताम्रकार, हेमराज बाकरे को बनाया गया है।
मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के लिए सभी जिला प्रभारी, सह प्रभारी एवं विधानसभा के प्रभारी, सह प्रभारी अपनी-अपनी प्रभार क्षेत्रों के लिए जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के दिशा निर्देशानुसार कार्य करते हुए आंदोलन की रणनीति तथा योजना में पार्टी के स्थानीय नेताओं का संयोजन एवं समन्वय कर आंदोलन को गति प्रदान करेंगे
उपरोक्त जानकारी महामंत्री ललित चंद्राकर एवं सुरेंद्र कौशिक ने दी।