कलेक्टर के निर्देश पर शहर के रेसिडेंशियल सोसायटी में पहुँचे आयुक्त, कालोनी के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से हुए अवगत

दुर्ग// नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर के निजी कालोनियों का प्रतिदिन निरीक्षण कर कालोनियों की समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के आदेशानुसार निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व एसडीएम मुकेश रावटे ने भवन अधिकारी व नोडल अधिकारी प्रकाश चंद थवानी,उपअभियंता विनोद मांझी और कालोनियों के सदस्यों के साथ गुरुवार को ऋषभ साउथ एवं ऋषभ सिटी प्राइम कालोनी का निरीक्षण किया।निरीक्षण करते हुए रेसिडेंशियल सोसायटी के पदाधिकारी से रूबरू होते हूए कहा कि कालोनियों में अन्य कार्यो को थोड़ा और बेहतर सुधार की जरूरत है।मोर शहर मोर जिम्मेदारी में घर के सामने दो पौधे लगाने का आग्रह किये।उन्होंने कहा हमारे शहर की सुंदरता हम सबकी जिम्मेदारी है।आयुक्त ने कहा कि आप लोगो की समस्या जो आप लोगो ने बताई है उस समस्याओ को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त आप लोगो अपने कालोनियों को और भी बेहतरी तरीके से बनाने के लिए क्या क्या और प्रयास कर सकते हैं।जिसको कालोनियों वालो को आने वाले समय मे दिखाना होगा।जैसे कि पार्क को और भी बेहतर,पार्क में बुजुर्गों के बैठने के लिए चेयर की व्यवस्था के अलावा प्रकाश व्यवस्था अच्छी हो। उन्होंने ये भी कहा आप लोग अपने घरों के आस पास छायेदार या फलदार एक एक पेड़ लगवाए जिससे आने जाने वालों कोपर्यावरण,हरियाली एवम छाया मिले।साफ सफाई के अलावा गिला सूखा कचरा अलग अलग एकत्रित कर रखें, जिससे निगम के स्वच्छता दीदीयों को गीले कचरे का निस्तारण करते मदद मिले।आयुक्त ने कालोनी के अध्यक्ष से कहा अपने कालोनी के अंदर जहां जहाँ सीसी टीवी कैमरे नही लगा हो वहाँ पर कैमरे आवश्यक लगवाए।उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य यही है कि कालोनी में कुछ अच्छा बदलाव आए जिससे कालोनी खूबसूरत नजर आए।जैसे कि कालोनियों में सौंदर्यीकरण, मरम्मत सहित अन्य कार्य आप लोगो के माध्यम से किया जाए।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर से ऋषभ सिटी प्राइम कालोनी के अध्यक्ष द्वारा मांग की गई कि पानी आपूर्ति पर निदान,नाली निकासी,डोर टू डोर कनेक्शन चालू करने हेतु टैक्स जमा नही हुआ है।ऋषभ साउथ सिटी के अध्यक्ष द्वारा मांग की गई निगम आने आधिपत्य में लेवे, पेयजल आपूर्ति निगम द्वारा की जाए,बाध्य विकास में जल विकास हेतु नाली-नाला निर्माण।इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा सिन्हा, सचिव विजय डी नायर,सुबोध चौहान,उमेश उपाध्याय, शैलेश चौरासिया,जीएल चन्द्राकर,सीताराम साहू अन्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *