राष्ट्रभक्ति का चोला पहन भाजपाई अडानी भक्ति में लीन : अडानी प्रेम के कारण ही मोदी सरकार ने रेलवे, एयरपोर्ट सहित देश की बेशकीमती संपत्तियों को बेचने का काम किया : राजेंद्र

पीएम मोदी सहित केंद्रीय नेताओं की चुप्पी को पूरा देश समझ रहा है

दुर्ग/निशांत ताम्रकार/अडानी ग्रुप मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने केंद्र सरकार के रवैये पर सवाल किये हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी का मामला उजागर होने के बाद स्टेट बैंक आफ इंडिया और एलआईसी जैसी संस्थाओं के समक्ष संकट की स्थिति है। इसके विरोध में आज देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। राजेंद्र ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि राष्ट्रप्रेम की बातें कहने वाले भाजपा नेताओं की राष्ट्रभक्ति बेनकाब हो चुकी है। सच ये है कि राष्ट्रभक्ति का चोला पहन भाजपाई अडानी भक्ति में लीन हैं।

राजेंद्र ने कहा कि दो साल पहले मोदी सरकार ने अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए ही तीन काले कृषि कानून लागू किये थे, जिसका देशव्यापी विरोध हुआ। भाजपा सरकार ने किसानों के रास्ते में कील गाड़कर उनके वाहन नहीं चलने दिये। किसानों को जेल में डाला गया। भाजपा नेता के बेटे ने किसानों को कार से कुचल दिया। देश भर के किसानों के तीखे विरोध के बाद केंद्र सरकार को काले कानूनों को वापस लेना पड़ा।

राजेंद्र ने कहा कि किसानों द्वारा अडानी का विरोध करने के कारण मोदी सरकार ने अनाज का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया। भाजपा के अडानी प्रेम के कारण ही केंद्र सरकार ने घोषणा के बाद भी अनाज का समर्थन मूल्य बढ़ाने कमेटी का गठन तक नहीं किया। इसी अडानी प्रेम के कारण केंद्र सरकार द्वारा देश की बेशकीमती संपत्तियों को बेचने का काम किया जा रहा है। रेलवे, एयरपोर्ट, बंदरगाह, पॉवर प्लांट, सार्वजनिक उपक्रम अडानी के हवाले किये जा रहे हैं। अब तो हालत ये है कि रासायनिक खाद, डीजल, रसोई गैस से संबंधित उपक्रम भी अडानी को दिये जा रहे हैं।

राजेंद्र ने कहा कि हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट से अडानी समूह की बुनियाद हिल गई है। बड़ा सवाल ये है कि केंद्र की भाजपा सरकार इस रिपोर्ट में किये गए भंडाफोड़ की निष्पक्ष जांच क्यों नहीं कर रही? सवाल ये भी है कि भाजपा की आईटी सेल से लेकर केंद्रीय नेता इतने बड़े मामले में अडानी समूह का बचाव आखिर क्यों कर रहे हैं? राजेंद्र ने कहा कि पूरा देश अच्छी तरह समझ रहा है कि एक व्यक्ति विशेष के प्रति प्रेम भाव और भक्तिभाव की असल वजह क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *