भिलाई नगर/ किराएदारी में निवासरत व्यक्तियों के लिए आवास पाने का अच्छा मौका मिल रहा है, आवेदन प्राप्त करने की तिथि में बढ़ोतरी की गई है तथा 31 अक्टूबर 2022 तक आवेदन प्राप्त किया जा सकता है इसके साथ ही आवेदन जमा करने की तिथि अब 11 नवंबर 2022 हो गई है, इसके निर्देश आयुक्त रोहित व्यास ने दिए हैं। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत मोर मकान मोर आस के तहत किराएदारी के रूप में निवास कर रहे परिवारों को आवास उपलब्ध कराने केवल निगम मुख्य कार्यालय में ही आवेदन फॉर्म दिए जा रहे थे तथा फार्म जमा करने की व्यवस्था भी निगम मुख्य कार्यालय में ही थी परंतु हितग्राहियों की सुविधाओं के लिए महापौर नीरज पाल ने निर्णय लेते हुए प्रत्येक जोन कार्यालय में आवेदन फार्म लेने एवं जमा करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं इसी तारतम्य में समस्त जोन कार्यालय में मोर मकान मोर आस के तहत आवेदन फार्म लिए जा सकते हैं तथा आवेदन फार्म जमा भी किए जा सकते है। फार्म लेने के लिए दिनांक 31 अक्टूबर तक की तिथि नियत की गई है तथा आवेदन जमा करने के लिए 11 नवंबर तक की तिथि निर्धारित है। यही नहीं निगम मुख्य कार्यालय में हितग्राहियों की सुविधाओं के लिए तथा अधिक से अधिक जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम का नंबर 07882296213 है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान मोर आस की जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है।
आवास प्राप्त करने के लिए यह है जरूरी मोर मकान मोर आस के योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में दिनांक 31 अगस्त 2015 से पूर्व का निवासरत होना जरूरी है। इसके लिए मतदाता सूची अथवा किरायानामा अथवा निवास प्रमाण पत्र अथवा अन्य शासकीय दस्तावेज अथवा वर्ष 2011 की जनगणना सूची में नाम होना आवश्यक है। आवेदक के पूरे परिवार की वार्षिक आय राशि 3.00 लाख से कम होनी चाहिए। देश में किसी भी स्थान पर पक्का आवास नहीं होना चाहिए तथा आवेदक को प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।