दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत समृद्धि सब्जी मार्केट को व्यवस्थित करने के लिए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर।आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा निरीक्षण करने सिविल लाइन स्थित महिला समृद्धि बाजार पहुँचें,उन्होंने बाजार क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सब्जी व्यवसाय करने वालो के चबूतरे के ऊपर प्लास्टिक टेंट को हटाने के निर्देश दिए। जायजा लेते हुए महिला समृद्धि सब्जी बाजार स्थित शुलभ शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था देखी।लेकिन निरीक्षण के दौरान सुलभ शौचालय का केयरटेकर नदारद मिला जिस पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की।स्पॉट पर नियमित रूप से सही ढंग से सफाई कराने के निर्देश, सफाई में लापरवाही न हो, इस पर विशेष ध्यान देने कहा।आयुक्त ने महिला समृद्धि बाजार के सब्जी दुकान वालो से बातचीत की।सब्जी मार्केट स्थित पार्किंग स्थल के आस पास पर भी स्थाई रूप से अतिक्रमण कर सब्जी ठेला दुकान संचालित करने वालों को भी बेदखल कर सब्जी दुकान के निर्धारित चबूतरे में लगाने समझाइश दी गई है। सभी सड़क किनारे फल ठेला,पसरा सब्जी विक्रेताओं को महिला समृद्धि बाजार के अंदर बने खाली चबूतरे में ही दुकान लगाने के लिए व्यवस्थित किया जाएगा।उन्होंने स्थित पार्किंग स्थल को साफ सफाई के अलावा व्यवस्थित करने और लोहे की पार्किंग होर्डिंग लगवाने को कहा।जिससे लोग अपनी वाहन पार्किंग स्थल पर खड़ी करेंगें।लोगो को आवागमन की सुविधाएं मिलेंगी।निरीक्षण के दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने दुकानदारों को समझाइस देते हुए कहा कि दुकान के बाहर सफाई व्यवस्था बनाए रखें।गंदगी फैलाने पर जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, शेखर वर्मा,राजू सिंह,दुर्गेश सहित स्वास्थ्य विभाग टीम मौजूद रहें।