1.75 लाख की अवैध शराब का जखीरा जब्त-20 दिन पहले आरोपी का गुंडा-बदमाश में फिंगर प्रिंट से लिया,निगरानी से खुला राज

भिलाईनगर। पुलिस ने सुपेला क्षेत्र के एक शराब कोचिंए के घर में दबिश देकर बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है। आरोपी घर में आलमारी के पीछे जुगाड़ बनाकर अवैध शराब छुपाया था ताकि पुलिस को पता नहीं चले। पुलिस की पैनी नजर के आगे शराब तस्कर की चतुराई काम नहीं आई। खास बात यह है कि 20 दिन पहले गुंडा-बदमाश में फिंगर प्रिंट लिया वह शराब तस्कर निकला। करीब 15 वर्षो से शराब की तस्करी करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 57 बोरी अंगे्रजी व देशी शराब जब्त की है। इसकी बाजार मूल्य 1 लाख 75 हजार रुपए की आंकी गई है।सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुप में दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव पत्रवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना(52 वर्ष) निवासी लक्ष्मी मार्केट सुपेला को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया। आरोपी धनंजय सिंह ने बताया कि 15 सालों से अवैध शराब बेचने का काम कर रहा है। पहले किराने की दुकान से शराब बेचा करता था। बाद में देखा कि शराब बेचने में ज्यादा कमाई है तो वह इस धंधे में कूद गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सुपेला देशी भट्टी के कर्मचारी मिश्रा से सांठगांठ कर अवैध शराब चोरी छिपे बेचा करता था। इसके पहले कोहका के देशी भट्टी से सेटिंग कर बेचा करता था।

जल्द बड़े कोचिए भी आएगे पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े शराब कोचियों के नामों का भी खुलासा किया है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शीघ्र ही दूसरे कोचियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दुर्ग एसपी श्री पल्लव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज है। शराब बेचने के कारण पहले भी दो बार जेल जा चुका है।

ड्राई -डे के दिन पुलिस ने मारा रेड

भिलाईनगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि 26 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति लक्ष्मी मार्केट के पास सुपेला में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव के मार्गदर्शन सुपेला पुलिस ने घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई। मौके पर धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना निवासी लक्ष्मी मार्केट के पास सुपेला उपस्थित मिला। उसके कब्जे से घर में अवैध रूप से छिपाकर रखे 57 बोरी अंग्रेजी व देशी मदिरा शराब जिसमें कुल 1368 पौवा शराब मिला। आरोपी के कब्जे से मिले अवैध मदिरा शराब को जब्त किया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, उप निरीक्षक लखेश गंगेश, सउनि राजेश सिंह, आरक्षक कपिल चौधरी, आरक्षक विशाल सिंह, आरक्षक सुरेन्द्र गिरी, आरक्षक बसंत मढ़रिया शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *