राष्ट्रीय सेविका समिति दुर्ग के पद्मनापुर शिव मंदिर के प्रांगण भारत माता पूजन एवं आरती का कार्यक्रम श्रीमती नीतू श्रीवास्तव (संस्थापिका/अध्यक्ष श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था) सेविका के नेतृत्व में तथा श्रीमती सीमा शर्मा (उद्घोषिका आकाशवाणी एवम दूरदर्शन)सेविका के उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें अनेक महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।नीतू श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम के महत्व को बतलाया।हम भारत माता की संतान हैं भारत हमारी माता है भारतीय संस्कृति इस राष्ट्र की आत्मा है राष्ट्र को बलशाली एवं समृद्धि बनाने में समाज जागरण एवं संगठित समाज शक्ति के द्वारा देश को विश्व गुरु का स्थान पुनः दिला सकते हैं।नारी शक्ति के द्वारा संस्कारित भावी पीढ़ी का निर्माण किया जा सकता है विविधता हमारे राष्ट्र का श्रृंगार है भारत केवल जमीन का टुकड़ा नहीं है साक्षात राष्ट्रपुरुष है ।यह अनेक प्रांत, भाषा, वेशभूषा, रहन– सहन अलग होने के बावजूद भी हम सब एक हैं एक राष्ट्र से श्रेष्ठ राष्ट्र वैभव शाली बनाने के लिए कटिबद्ध हैनीतू श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।