दुर्ग/निशांत ताम्रकार/ भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पार्टी के प्राथमिक सदस्यों संबंधी डाटा प्रबंधन एवं उपयोग को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके बारे में जानकारी प्रदान करते हुए जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर एवं सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि पार्टी के विशेषज्ञ कार्यकर्ताओं को डाटा प्रबंधन में निपुण बनाने हेतु संपूर्ण देश में प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में दुर्ग जिले में डाटा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता मे दिनाँक 24 जनवरी 2023, दिन मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय, दुर्ग मे दोपहर 2:00 बजे किया गया है। डाटा प्रबंधन के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक मंडल में पांच सदस्यीय टोली का गठन किया गया है, जिन्हें कार्यशाला में आमंत्रित किया गया है, साथ ही मंडलों के भाजपा अध्यक्ष एवं महामंत्री भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में डाटा प्रबंधन की जिला समिति के सदस्यगण द्वारा मंडल समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला महामंत्री ललित चंद्राकर एवं सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि डाटा प्रबंधन कार्यशाला के बाद मोर आवास-मोर अधिकार आंदोलन के चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के संबंध में पार्टी द्वारा किए गए अब तक किये गए कार्यों की समीक्षा एवं भावी आंदोलन की तैयारी को लेकर शाम 4:00 बजे जिला संगठन अंतर्गत आने वाले मंडलों के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, नगरीय निकाय (दुर्ग, अहिवारा, पाटन, उतई) के पार्षद व छाया पार्षद, मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम हेतु तय प्रभारी एवं सह-प्रभारीगण की महत्वपूर्ण बैठक जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग में जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई है।