सुनहरा अवसर:अच्छे लोकेशन 12 लाख में मिलने वाला मकान,मात्र 3.50 लाख में पाए अपना पक्का मकान

दुर्ग/ 18 जनवरी/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गतपीएम योजना के आवास बोरसी फार्च्यून हाईट्स का निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर ने नोडल अधिकारी जितेंद्र समैया के साथ निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आवास में बचे हुए काम को जल्द कराने के लिए ठेका एजेंसी को निर्देश दिए। ताकि अप्रेल तक हितग्राहियों को मकान का आवंटन हो सके।उन्होंने बोरसी मे निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण कर सीवर लाईन, विद्युत कनेक्शन, जल प्रदाय,पीएम योजना के आवासों,सफाई सफाई आदि का निरीक्षण किया।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण बोरसी फार्च्यून हाईट्स प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी जितेंद्र समैया को निर्देशित किया कि समय पर गुणवत्तापूर्ण एवं मापदंड के अनुरूप काम पूरा किया जाए, ताकि समय पर इसका लाभ हितग्राहियों को मिल सके।जहां पर उन्होंने शौचालय,खिड़की, दरवाजे, टाइल्स,साफ सफाई सहित आदि कार्यों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।सुनहरा अवसर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पाइये अपने सपनों का आशियाना,36 आवासों में 24 आवास आबंटन की जा चुका है, मात्र 12 आवास शेष बचे हुए है इसके लिए हितग्राही राशि जमा कर अप्रेल माह में अपना खुद का आवास पा सकते हज।12 लाख का मकान, बेहतरीन लोकेशन,सबको मिल रहा है मात्र 3.50 लाख में अपना पक्का आवास नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत शहरी गरीबों को सर्वसुविधायुक्त सभी मौसम में टिकने वाले पक्के आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जून 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना – सबके लिए आवास मिशन 2022 पूरे देश में लागू किया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत नगर पालिक निगम, दुर्ग में कुल 5000 से अधिक परिवारों को लाभ मिला है जिसमें हितग्राही द्वारा स्वयं आवास निर्माण / मोर जमीन मोर मकान योजना (BLC) के 2680 लाभार्थी शामिल है । 2184 पूर्ण आवास एवं 496 प्रगतिरत आवास है। इसी प्रकार मोर मकान – मोर चिन्हारी एएचपी के 295 लोगो को अपना पहला पक्का मकान इस योजनांर्तगत आबंटन हो चुका है। क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना (CLSS) में 2700 से अधिक हितग्राहियों को कुल 45014. 95 लाख रू. की ऋण जारी की गई है जिसमें से 6065.8 लाख रू. की सब्सिडी हितग्राहियों के खाते में प्राप्त हो चुकी है। मोर मकान – मोर आस (किरायेदार) – 33 आवेदको द्वारा प्रथम किश्त की राशि भुगतान पश्चात 22.12.2022 को महापौर धीरज बाकलीवाल, अपर कलेक्टर सर, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर तथा नोडल अधिकारी की उपस्थिति में लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया गया!नगर पालिक निगम, दुर्ग द्वारा मोर मकान-मोर चिन्हारी AHP चयनित झुग्गी बस्तियों के पात्र आवेदको से अनुरोध है कि हितग्राही अंशदान की राशि 75000 में से प्रथम किश्त की राशि की 30 प्रतिशत राशि डाटा सेंटर, सेन्ट्रल लाईब्रेरी में जमा करते हुए रसीद प्राप्त करें ताकि नियमानुसार लॉटरी की कार्यवाही संपादित की जा सके। ध्यान देने योग्य बात है कि यदि मोर मकान – मोर चिन्हारी AHP चयनित झुग्गी बस्तियों के पात्र आवेदको द्वारा प्रथम किश्त की राशि जमा नही की जायेगी तो शेष आवासो को मोर मकान मोर आस के किरायेदार श्रेणी के लोगो के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही साथ मोर मकान-मोर आस के किरायेदार श्रेणी के पात्र आवेदको से भी अपील किया जाता है कि वह जल्द से जल्द हितग्राही अंशदान की राशि विज्ञापन में वर्णित, परियोजना स्थलवार मे से प्रथम किश्त की राशि की 30 प्रतिशत राशि शीघ्र से शीघ्र अदा करते हुए अपना नाम लॉटरी हेतु दर्ज करावे हितग्राहियो के लिए सुनहरा अवसर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *