दुर्ग/ 18 जनवरी।नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने आज वार्ड 42 एवं वार्ड 43 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर शहर में साफ सफाई व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निगम आयुक्त ने आज प्रातः 7:00 बजे अपने नियमित भ्रमण के दौरान अचानक वार्ड 42 कसारीडीह क्षेत्र होते हुए आजाद चौक से कन्हैयापुरी वार्ड क्रमांक 34 क्षेत्र सहगल ऑटो से लेकर महाराजा चौक तक का निरीक्षण किया।उन्होंने दुकानदारो को प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग नही करने की समझाइस दी गई। निरीक्षण के दौरान दुकान के बाहर सड़क पर रखकर व्यवसाय करने वालो को जुर्माना के निर्देश अधिकारियो को दिए। कसारीडीह से लेकर महाराजा चौक तक अतिक्रमण हटवाने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा मुनादी भी चलवाए जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आयुक्त ने दुकानदारो को दुकान के सामानों को दुकान के दायरे में रखकर व्यवसाय करने हिदायत दी। कसारीडीह स्थित के नाला एवं नालियो सहित साफ सफाई व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था ऒर भी बेहतर करने निर्देश आयुक्त ने मौके पर दिए।आयुक्त के निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद एव एमआईसी सदस्य दीपक साहू, कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,सहायक अभियंता संजय ठाकुर,मोहित मरकाम,सुरेश भारती सहित आदि मौजूद रहे।