निगम आयुक्त रोहित व्यास भिलाई के वार्ड क्षेत्रों का कर रहे हैं दौरा

भिलाई नगर/ नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आज दूसरे दिन भी वार्ड क्षेत्रों का सघन दौरा किया। सुबह 6:00 बजे से उन्होंने खुर्सीपार के बालाजी नगर एवं बापू नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कुछ स्थानों पर पंप हाउस के समीप पानी सप्लाई के समय पाइप लाइन में लीकेज मिले जिसे उन्होंने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए शीघ्र संधारण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के सभी लीकेज को चेक करा कर व्यवस्थित कर ले। उन्होंने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के कार्यों की जानकारी ली और गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग लेने के लिए वार्ड क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाने कहा। इसके साथ ही सभी दुकानों के सामने अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखवाने के लिए दुकानदारों को समझाइश देने के निर्देश दिए। काफी समय से आंगनबाड़ी के पास खड़े हुए कंडम वाहन को यातायात पुलिस से समन्वय कर हटाने कहा। बाबा बालक नाथ मंदिर के समीप स्थित तालाब परिसर का भी आयुक्त ने जायजा लिया, उन्होंने यहां सफाई की व्यवस्था देखी तथा मुख्य गेट का मरम्मत करने के निर्देश दिए, विधायक प्रतिनिधि डी कॉम राजू ने आयुक्त को तालाब से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने निर्देश दिए कि निगम द्वारा किसी भी स्थान पर निर्माण कार्य के पश्चात अनावश्यक रूप से रखे हुए मलबा को एजेंसी के माध्यम से हटाने की कार्रवाई करें। गौतम नगर में आंगनबाड़ी के परिसर में उन्होंने पानी निकासी की व्यवस्था करने तथा उद्यान की सफाई मितान क्लब के सहयोग से करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने सुलभ शौचालय के सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया इसी दरमियान शौचालय के सामने रखे हुए अनावश्यक टायर आदि कचरा सामग्री को निगम की टीम ने हटवाने की कार्यवाही की। नालियों की सफाई को लेकर आयुक्त ने विशेष निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, उन्होंने कहा कि नाली सफाई नहीं होने की दशा में जल जमाव की स्थिति निर्मित न हो। आयुक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट के तहत लग रहे स्वास्थ्य शिविर पहुंचे उन्होंने किस प्रकार के मरीज ज्यादातर आ रहे है और उनके लिए दवाइयों की क्या उपलब्धता है तथा मेडिकल स्टॉफ के दायित्व क्या है इसकी विस्तृत जानकारी ली और शिविर लगने की सूचना के लिए पूर्व से मुनादी कराने कहा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त शिवाजीनगर अमिताभ शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा तथा जोन स्वास्थ्य अधिकारी महेश पांडे आदि मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *