दुर्गग्रामीण विधानसभा विधायक ट्राफी में जनप्रतिनिधियों के बीच मैच खेला गया

दुर्गग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी की दसवें दिन भी रहा रोमांचक मैच
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन कुल 5 मैच खेला गया प्रतियोगिता के आठवें दिन केश कला बोर्ड अध्यक्ष नंदकुमार सेन, श्रम कल्याण उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख , नगर निगम महापौर शशि सिंहा ,सभापति केशव बंछोर, डिकेन्द्र हिरवानी, समस्त पार्षद , समजसेवी हर्ष साहू,,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,जनपद सदस्य मनीष चंद्राकर, जनपद सदस्य रूपेश देशमुख , महेंद्र पांडेय, मनोज चंद्राकर, शिक्षक राजू चंद्राकर, बघेल पटवारी युवा कांग्रेस दिग्विजय सिन्हा उपस्थित रहे।इस अवसर पर समाजसेवी हर्ष साहू ने कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ तन, मन का विकास होता है। खेल से आप अपने ग्राम, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
जिसमें प्रथम मैच डॉ इलेवन और सरपंच इलेवन के मध्य खेला जिसमे सरपँच इलेवन ने पहले बालेबाजी करते हुए 6ओवर मे 5 विकेट खोकर 64 रन बनाये जवाब मे डॉ इलेवन ने 6 ओवर मे 2 विकेट खोकर 65 रन बनाकर यह मैच जीत लिया द्वितीय मैच पुलिस थाना अंडा और सेवा सरकारी समिति इलेवन के मध्य मैच खेला गया जिसमे पुलिस थाना अंडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर मे 114 रन बनाये जवाब में सोसायटी टीम की टीम ने 6 ओवर मे 57 रन ही बना सकी। इस तरह यह मैच पुलिस थाना अंडा 35 रन यह मैच जीत लिया । तीसरा मैच जनपद इलेवन और दुर्गग्रामीण पत्रकार संघ के माध्य खेला गया जिसमे जनपद पंचायत दुर्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर मे 5 विकेट खोकर 57 रन बनाई वही जावब मे पत्रकार इलेवन की टीम 5 ओवर मे 1 विकेट खोकर 58 रन बनाकर यह मैच पत्रकार इलेवन ने यह मैच 9 विकेट जीत लिया।
चौथा मैच पी डब्लू विभाग और अंडा के माध्य जिसमे पीडब्ल्यू पहेले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर मे 3 विकेट खोकर 64 रन बनाई जावब मे अंडा की टीम 6 ओवर में 65 रन बनाकर यह मैच अंडा ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया ।
पाँचवा मैच नगर निगम रिसाली और नगर पंचायत उतई के माध्य खेला गया जिसमे उतई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर मे 3 विकेट खोकर 59 रन बनाई जावब मे नगर निगम रिसाली ने 6ओवर मे 3 विकेट खोकर 39 रन ही बना सकी इस तरह यह मैच 7 विकेट उतई नगर पंचायत ने यह मैच जीत लिया।
इस मैच के मैंच एम्पायर डॉ एन के साहू, कान्हा ठाकुर,गौरव , सिभु ढीमर ,भगवती देशमुख ,हेमंत देशमुख, केशव सिन्हा ,स्कोरर ,गौरव साहू,चंदन देशमुख,मनोज चन्द्राकर , कमेंट्री ,खिलेन्द्र यादव ,पप्पू साहू ,राजू देशमुख ने किया। भागीरथी ढीमर,चंदन जोशी,सूर्या, नेमन,रवि यादव, जागेश यादव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *