बड़े हर्ष का विषय है, कि विभिन्न नगरीय निकायों के मध्य छ.ग. क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सुभाष स्टेडियम रायपुर में किया गया था, जिसमें भिलाई निगम के मेयर 11 तथा कमिश्नर 11 की टीम भाग लेकर फाइनल प्रतियोगिता तक पहुँची मेयर 11 की टीम इस क्रिकेट के महामुकाबले में बिलासपुर की टीम को हराकर फाइनल की विजेता बनी और मेयर कप हासिल किया। कमिश्नर 11 की टीम रनरअप रही और क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में द्वितीय स्थान हासिल किया जिसका विवरण निम्नानुसर है-
फाइनल मैच का संक्षिप्त विवरण
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के मेयर कप पर भिलाई निगम का कब्जा, महापौर नीरज पाल की टीम ने क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल मैच अपने नाम किया, जोन अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार यादव ने खेली शानदार पारी, 35 बॉल में बनाए 100 रन, मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पार्षद उमेश साहू को मिला
भिलाई नगर/ मेयर कप के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से निगम के पार्षद व जनप्रतिनिधि खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का आयोजन सुभाष स्टेडियम रायपुर में किया गया, जिसमें प्रदेश के नगर निगमों के पार्षद खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। फाइनल मुकाबला भिलाई महापौर नीरज पाल की मेयर 11 और बिलासपुर मेयर 11 के बीच हुआ। भिलाई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। पहले, दूसरे, तीसरे, बैट्समैन ज्यादा देर तक मैदान में टिक नहीं पाए परंतु चौथे बैट्समैन के रूप में उतरे खुर्सीपार के जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 बॉल में 100 रन बनाकर शतक पूरा किया, 35 बॉल में उन्होंने 8 चौके और 10 छक्के लगाए और एक बड़ा स्कोर उन्होंने बिलासपुर के खिलाफ खड़ा किया, यही नहीं भूपेंद्र ने बॉलिंग
में भी बेहतर प्रदर्शन किया और 3 महत्वपूर्ण विकेट भी उन्होंने लिए। इसके अलावा उमेश साहू ने 11 बॉल में 20 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 1 चौका उन्होंने लगाया। बिलासपुर मेयर इलेवन की टीम निर्धारित लक्ष्य 155 का पीछा करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 98 रन ही बना पाई और बिलासपुर की टीम को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का भूपेंद्र यादव को तथा मैन ऑफ द सीरीज उमेश साहू को मिला। टीम का हौसला बड़ाने के लिए सभापति गिरवर बंटी साहू, मुकेश चंद्राकर, साकेत चंद्राकर, एकांश बंछोर, धर्मेंद्र यादव भी रायपुर के सुभाष स्टेडियम पहुंचे थे। महापौर नीरज पाल की मेयर इलेवन की टीम में क्रिकेट टीम के कप्तान व जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, खिलाड़ी जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू, आदित्य सिंह, केशव चौबे व मन्नान गफ्फार खान, पार्षद नीतीश यादव, उमेश कुमार साहू, इंजीनियर सलमान, सुमन सिन्हा, योगेश साहू व राजेंद्र बंजारे शामिल थे, जिन्होंने पूरे मैच में शानदार खेल खेलते हुए अपनी टीम को मेयर कप दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रथम मैच का संक्षिप्त विवरण
मेयर कप के पहले मुकाबले में भिलाई की दोनो टीम ने मारी बाजी, महापौर नीरज पाल की टीम ने 70 रनों से धमतरी को हराया तो वहीं भिलाई कमिश्नर की टीम ने दुर्ग को 7 विकेट से हराया, सुभाष स्टेडियम रायपुर में हुआ मै
भिलाई नगर है। शुक्रवार के सुभाष रायपुर स्टेडियम में मेयर कप के तहत क्रिकेट का महामुकाबला प्रारंभ हो चुका को हुए मुकाबले में महापौर नीरज पाल की ओर से गठित टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धमतरी की टीम को 70 रनों से मात दी। महापौर की मिलाई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10% ओवर में 128 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसमें एमआईसी मैबर मन्नान गफ्फार खान ने 40 बॉल में सबसे अधिक 65 रन बनाए। वही पार्षद इंजीनियर सलमान ने आखिरी 10 ओवर में 5 विकेट लिए और मैच मिलाई के नाम कराया। इसके साथ ही पार्षद उमेश साहू ने भी बेहतरीन बॉलिंग की तथा राजा देवांगन ने भी बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। टीम का कप्तान जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी को नियुक्त किया गया है। पार्षद सेवन ठाकुर ने बताया कि आगामी मैच सोमवार को रात्रि 7:30 बजे रायपुर के सुभाष स्टेडियम में होगा, जिसमें मेयर की टीम का मुकाबला किसी अन्य टीम से होगा। वहीं मिलाई कमिश्नर की टीम का 17 दिसंबर दिन शनिवार को मैच भिलाई और दुर्ग निगम के बीच हुआ। इस मुकाबले में भिलाई निगम के खिलाड़ियों ने दुर्ग निगम के खिलाड़ियों को 7 विकेट से शिकस्त दी और मैच जीत लिया। 10 ओवर के मैच में दुर्ग निगम के प्लेयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 74 रन बनाए। भिलाई की टीम ने रनों का पीछा करते हुए 3 विकेट खोकर 7.4 ओवर में ही 78 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया। भिलाई निगम की ओर से खेल रहे वसीम खान ने मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 15 बॉल में 30 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 चौका के साथ 2 छक्के भी जड़कर सबसे अधिक रन बटोरे। विकास सिंह व मनीष सागर ने भी अच्छी पारी खेली और दोनो ने मिलकर 47 रन का अर्जित किया। इस प्रकार से बेहतरीन बल्लेबाजी कर तीनों खिलाड़ियों ने 78 रन का स्कोर प्राप्त किया। बॉलिंग में भी मिलाई निगम की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रीजन व हेमंत कुमार ने 3-3 विकेट लिए। 250 की स्ट्राइक रेट से खेलने वाले विकास सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
द्वितीय मैच का संक्षिप्त विवरण
क्रिकेट के महामुकाबले में भिलाई मेयर 11 ने मारी बाजी 8 रन से रायगढ़ की टीम को हराकर जीता मैच ।
नगर पालिक निगम भिलाई के मेयर 11 ने क्रिकेट के महामुकाबले में रायगढ़ 11 को हराकर 18 रन से जीत अपने नाम दर्ज करा लिया है। टीम में भूपेन्द्र यादव ने 6 बाल में 10 रन, मन्नान गफ्फार खान ने 14 बाल में 18 रन इंजिनियर सलमान ने 16 बाल में 17 रन, नीतिश यादव ने 7 बाल में 9 रन, सुमन सिन्हा ने 7 बाल में 11 रन, योगेश साहू ने 2 बाल में 5 रन बनाये। 10 ओवर की मैच में 112 रन का स्कोर खड़ा किया, लक्ष्य का पीछा करते हुए रायगढ़ मेयर 11 की टीम 9 विकेट खोकर केवल 104 रन ही बना पायी और रायगढ़ की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
तृतीय मैच का संक्षिप्त विवरण
मेयर कप के लिए क्रिकेट का महासंग्राम, भिलाई मेयर नीरज पाल की टीम मेयर 11 एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास की टीम कमिश्नर 11 दोनों ही टीम मैच जीतकर पहुंची फाइनल में, रायपुर के सुभाष स्टेडियम में हो रहा मैच, फाइनल प्रतियोगिता में आज बुधवार को बिलासपुर के साथ होगा मिलाई का सीधा मुकाबला
भिलाई नगर / नगर पालिक निगम भिलाई की दोनों टीमें क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गई है। मेयर नीरज पाल की टीम मेयर 11 एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास की टीम कमिश्नर 11 ने सेमीफाइनल का मैच जीत लिया है। दोनों ही टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्य टीमों को परास्त कर फाइनल में कदम रख रही है। आज भिलाई निगम की दोनों टीमों का मुकाबला बिलासपुर की क्रिकेट टीम से होगा। फाइनल मैच को लेकर भिलाई निगम की टीम पूरी तरीके से तैयार है और मैदान में अपने पूरे दमखम के साथ जीत के लिए उतरेगी। फाइनल मैच में पहुंचने के पूर्व सेमीफाइनल में मेयर इलेवन की टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मेयर इलेवन के राजा बंजारे ने 32 बॉल में 76 रन की पारी खेली उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके भी जड़े। भूपेंद्र यादव ने 11 बॉल में 32 रन बनाए। उमेश साहू ने 9 बॉल में 18 रन बनाएं। अन्य बल्लेबाजों ने भी कप्तान राजेश चौधरी के निर्देशन में अच्छी पारी खेली और 12 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 158 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया तथा जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य मिलाई चरोदा की टीम को दिया। बॉलिंग में भी मेयर इलेवन की टीम के मन्नान गफ्फार खान, इंजीनियर सलमान, सुमन सिन्हा, योगेश साहू, भूपेंद्र यादव, आदित्य सिंह तथा नीतीश यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया। मिलाई चरोदा की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट गवांकर केवल 127 रन ही बना पाई और हार गई। इसी प्रकार से भिलाई कमिश्नर 11 और रायपुर कमिश्नर 11 के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला हुआ। इस मैच में रायपुर को हार का सामना करना पड़ा। रायपुर की क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 91 रन में सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए मिलाई निगम कमिश्नर की टीम ने 8.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 97 रन बना लिए और 7 विकेट से सेमीफाइनल का मैच जीतकर अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सृजन ने 15 बॉल में 39 रन, विकास सिंह ने 15 बॉल में 34 रन एवं अरविंद शर्मा ने 16 बॉल में 12 रन बनाए तथा कप्तान वसीम खान के नेतृत्व में अच्छी पारी खेलते हुए भिलाई को जीत की ओर ले गए। अब फाइनल में इन दोनो टीमों का मुकाबला बिलासपुर की दोनों टीम से होगा। इस प्रकार से भिलाई में मेयर नीरज पाल की टीम तथा निगम आयुक्त रोहित व्यास की टीम अब फाइनल मैच बिलासपुर के साथ आज सुभाष स्टेडियम में जीतने के लिए खेलेगी।