दुर्ग वी.आई.पी. क्षेत्र में स्कूटी से घूम घूम कर लूट एवं चोरी के वारदात को देते थे अंजाम

दो आरोपी चढ़े दुर्ग पुलिस के हत्थे थाना पदमनाभपुर की कारवाही
डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर संजय ध्रुव (रा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शिल्पा
साहू (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी पद्मनाभपुर, दुर्ग क्षेत्र मे हो रहे चोरी एवं लुट के आरोपीगण की पतासाजी हेतु चौकी पदमनाभपुर में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी की टीम गठित की गई थी। जो आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज अवलोकन कर समय पश्चात आरोपीगण की पता तलाश किया गया जो आरोपी 01. समीर अली उर्फ छोटू पिता स्व0 सफर अली उम्र 25 साल निवासी शास्त्री चौक, केलाबाडी केजीएन चौक जाहिद एग्रोल दुकान के पास पदमनाभपुर 02. राहुल मेश्राम पिता हुलाश मेश्राम उम्र 23 साल निवासी ओम नगर मन्नू
किराना स्टोर्स के पास उरला थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होने बताया कि स्कूटी पेप वाहन क्रमांक सीजी 07 एल 0890 में दोनो ने मिलकर दिनांक 14.09.2022 को कलेक्टर बंगला सिविल लाईन पदमनाभपुर कलेक्टर बंगला सिविल लाईन पदमनाभपुर दिनांक 07.10.2022 को रात्रि करीबन 08.30 बजे कसारीडीह सांई मंदिर जाने वाली रोड पदमनाभपुर एवं दिनांक दिनांक 08.10.2022 को रविशंकर स्टेडियम मोड के पास, फारेस्ट ऑफिस के पास, डॉ० आलोक दिक्षित विलिनिक के पास पदमनाभपुर, एवं दुर्ग क्षेत्र में कई जगह लूट कारित किये है जो आरोपीयो से प्रकरण में प्रयुक्त स्कूटी पेप क्रमांक सीजी 07 एल 0890 व
प्रकरण से संबंधित 05 नग मोबाइल तथा अन्य मोबाईलो 07 नग व 01 नग टैब को जप्त किया गया है । इसके अतिरिक्त आरोपीगणो के द्वारा ट्रेन से चोरी करने की घटना भी इस्टांग्राम में वीडियो वायरल किया गया था
उपरोक्त कारवाही में दुर्ग पुलिस एवं थाना पदमनाभपुर चौकी की अहम भूमिका रहे ।

दो आरोपी चढ़े दुर्ग पुलिस के हत्थे थाना पदमनाभपुर की कारवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *