मंत्री ताम्रध्वज साहू उतरे पिच पर10 दिवसीय विधायक ट्रॉफ़ी का आगाज

दुर्ग /निशांत ताम्रकार/ ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत आज से अंडा गांव के गांधी भांठा मैदान में हो गया । इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पिच पर उतरे और बल्ला घुमा कर इस प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया।पहली बार आयोजित दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि व क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू अंडा गांव के गांधी भांठा खेल मैदान पहुंचे , जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर उद्घाटन के लिए पिच पर उतरे और बल्ले पर अपना हाथ आजमाया । इसके पश्चात आज खेलने वाली टीमों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई और क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन समिति की ओर से दी जाने वाली ड्रेस कोड भी खिलाड़ियों को प्रदान किया गया। मंचासीन मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू का स्वागत आयोजन समिति की ओर से कांग्रेस के युवा नेता दिग्विजय सिन्हा ने किया । प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इस प्रतियोगिता के बाद हम पहली बार विधानसभा स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का भी आयोजन करने जा रहे हैं । इस आयोजन के लिए उन्होंने युवा नेता दिग्विजय सिन्हा को उनकी टीम सहित शुभकामनाएं भी दी । प्रतियोगिता के समापन अवसर पर दिन भर आयोजित होने वाले विभिन्न अनेक कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में भी बताया । प्रतियोगिता के सरक्षंक हर्ष साहू ने सभी टीमों को बधाई देते हुये कहा कि खिलाड़ियों को मैदान के अंदर खेल में हार जीत को भुलाकर अच्छे प्रदर्शन और अच्छा व्यवहार करना चाहिए।खेल भावना के साथ खेल खेलना चाहिए । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं केबनिट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ताम्रध्वज साहू,अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग ,शालनी रिवेंन्द्र यादव ,विशेष अतिथि ,अध्यक्ष केश कला बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन नंदकुमार सेन ,उपाध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड केशव बंटी हरमुख ,महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी जितेंद्र साहू ,सदस्य मंडी बोर्ड तारकेश्वर चन्द्राकर ,अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख ,नगर निगम रिसाली महापौर शशि सिन्हा,सभापति केशव बंछोर,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग झमित गायकवाड़ ,योगिता चन्द्राकर कृषि सभापति जिला पंचायत दुर्ग,हर्ष साहू ,सामज सेवी,मुकुंद पारकर अध्यक्ष सरपंच संघ ,मनीष चंद्राकर जनपद सदस्य ,उमादेवी चन्द्राकर सरपंच ग्राम पंचायत अंडा आसपास दुर्गग्रामीण विधानसभा सरपंच गण नगर निगम रिसाली एल्डरमैन एवं पार्षद गण समस्त राजीव युवा मितान क्लब उपस्थित थे। प्रतियोगिता का प्रथम दिवस उद्घाटन मैच पाऊवारा मध्य अंजोरा के बीच खेला गया जिसमें अंजोरा की टीम विजय रही। इस प्रतियोगिता में 64 टीमों ने भाग लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *