दुर्ग। Swachh Survekshan 2022: स्वच्छता सर्वेक्षण में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में दुर्ग जिले के पाटन ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। छोटे शहरों में पाटन खुले में शौच मुक्त घोषित देश का पहला शहर है। पहला मलबा प्रसंस्करण प्लांट भी पाटन में लगा है। छोटे शहरों में देश का प्रथम पांच स्टार शहर पाटन राज्य सरकार के नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी और स्वच्छता के कन्वर्जेंस का इंटीग्रेटेड माडल है। यहां अर्बन गोठान में उत्कृष्ट कार्य होने के साथ ही कचरा और गोबर का शत प्रतिशत खाद निर्माण किया गया है। यह देश का सर्वप्रथम आइईसी एक्सपेरियेंस जोन भी है।