दुर्ग।शंकर नगर परिक्षेत्र अंतर्गत नौखोलिया बस्ती की कार्यकर्ता श्रीमती लेखा डोंगरे के द्वारा बच्चों के वजन अवलोकन के आधार पर पालकों को ग्रोथ चार्ट के माध्यम से पोषण स्तर की नियमित जानकारी दी जा रही है।
पोषण पखवाड़ा, सुपोषण चौपाल जैसे अवसरों पर कार्यकर्ता के द्वारा समुदाय में कुपोषण से होने वाले दुष्प्रभावों पर निरंतर जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
कार्यकर्ता के नियमित प्रयासों से इशिका देवांगन, आरव बागड़े, कुश नामदेव को एन आर सी की सेवाओं से लाभान्वित किया जा चुका है।वर्तमान में कार्यकर्ता के द्वारा सभी गंभीर एवं मध्यम श्रेणी के कुपोषित बच्चों के पालकों से संपर्क कर कुपोषण से होने वाले नुकसानों के बारे में निरंतर जानकारी दी जा रही है। हर कुपोषित बच्चों की पोषण स्तर का सतत अवलोकन कर सुपोषित शरीर, सुपोषित बचपन और स्वस्थ समाज के महत्व को जन समुदाय में बताया जा रहा है।कार्यकर्ता हर गर्भवती और धात्री माता को लक्षित कर सुपोषण के महत्व की जानकारी दे रही है। गर्भावस्था के पोषण एवं जन्म के पश्चात निरंतर स्तनपान की आवश्यकता को आंगनवाड़ी में होने वाले नियमित आयोजनों के माध्यम से प्रसारित किया जाता है ।