दुर्ग। थाना उतई अंतर्गत ग्राम खोपली में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक को स्कूबा ड्राइविंग कर किसी तरह बाहर निकाला। जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक जितेंद्र काकड़े 35 वर्ष पिता स्वर्गीय गिरधर काकड़े निवासी खोपली थाना उतई शुक्रवार की सुबह तालाब में नहाने गया हुआ था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची टीम के आशीष, विनय यादव ,चंद्र प्रकाश, थानेश्वर ,मोहन, रमेश, महेश, राजेश नेताम और हबीब खान ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। उतई पुलिस मामले की जांच कर रही है।