आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रियता से महिलाओं को मिल रहा शास. योजनाओं का लाभ

शंकरनगर परिक्षेत्र अंतर्गत तकियापारा वार्ड-8 की कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी में आयोजित होने वाले पोषण पखवाड़ा, सुपोषण चौपाल जैसे अवसरों पर बालिका शिक्षा, महिला अधिकारों एवं बालिकाओं को समान पोषण की आवश्यकता पर निरंतर जन जागरूकता फैलाया गया। इसे लेकर वार्ड-8 तकियापारा में पदस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अंजुम फातिमा एवं श्रीमती लक्ष्मी साहू ने क्षेत्र में निवासरत महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एवं बालिकाओं को बालिकों की तरह समान शिक्षा एवं समान अवसर प्रदान करने हेतु प्रासंगिक अवसरों पर महिलाओं को एकत्रित करने निरंतर प्रेरणा स्रोत बनी हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा
गर्भवती, शिशुवती माता एवं बालिकाओं के परिजनों से संपर्क कर उनकी पोषण आवश्यकताओं के बारे में निरंतर जानकारी दी जाती है और आग्रह किया जाता है कि परिवार उनके पोषण आवश्यकताओं की परिपूर्ति सुनिश्चित करें उन्हें उचित पोषण प्रदान कर कुपोषण
उन्मूलन कार्यक्रम में सहयोग दें। वार्ड पार्षद अब्दुल खालिक रिजवी (शेरू) एवं सेक्टर पर्यवेक्षक सीमा मिश्रा के माध्यम से कार्यकर्ताएं महिलाओं को मिलने वाले महतारी वंदन, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, छत्तीसगढ़ महिला कोष, सक्षम योजना जैसी योजनाओं से आर्थिक सक्षमता एवं सुरक्षा प्रदान करती है। महिलाओं को प्राप्त संवैधानिक अधिकारों एवं कानूनी सुरक्षा के संबंध में भी उन्हें निरंतर अवगत कराया जाता है। इस प्रकार विभागीय योजनाओं का कुशल क्रियान्वयन से महिला सशक्तिकरण की दिशा में समुदाय की महिलाएं निरंतर अग्रसर हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *